मिर्जापुर।
दिनांक 15.10.2022 को थाना चुनार पर वादी बैकुण्ठ त्रिपाठी पुत्र स्व0 दूधनाथ त्रिपाठी निवासी आराजीलाइन सुल्तानपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर में घुसकर लाइसेन्सी एकनली बन्दूक एवं जेवरात चुरा ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0 305/2022 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी गये सामान की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चुनार द्वारा पुलिस टीम गठित कर चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था।
इसी क्रम में किये जा रहे प्रयास में आज दिनांक 28.10.2022 को प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन मय पुलिस टीम द्वारा चोरी की गयी बन्दूक को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत खेत से एकनली लाइसेन्सी बन्दूक को बरामद किया गया । अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।