मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल द्वारा डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं प्रधानाचार्य प्रो एके सोनकर के दिशा निर्देशन मे आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित हर दिन हर घर आयुर्वेद अभियान के अंतर्गत आयुर्वेद का अमृतकाल का अनुसरण करते हुए मिर्ज़ापुर के प्रतापपुर परसोधा गाँव मे एपेक्स आयुर्वेद इंस्टीट्यूट के बीएएमएस अंतिम वर्ष के एंटेरिन छात्रों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
लोगों को संबोधित करते हुए चिकित्सकों ने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से रोगी को रोग से सदैव के लिए मुक्ति मिल जाती है इसलिए आयुर्वेद को रामबाण की तरह प्रयोग करके साथ लाभ प्राप्त किया जा सकता है। छात्रों की देख रेख मे डॉ प्रमोद एवं डॉ राजेंद्र द्वारा शिविर मे 92 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे उचित परामर्श देते हुए दवा वितरित की गई। शिविर का संयोजन एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार के प्रबन्धक नवीन एवं देवेंद्र द्वारा नर्सिंग स्टाफ अनामिका, पैरामेडिक महेश के सहयोग से किया गया।