News

अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने वार्डो में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

0 विंध्याचल के घाटो का निरीक्षण कर शिल्ट हटाने का दिया निर्देश
मिर्जापुर।
 अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने शुक्रवार की सुबह नगर के कई वार्डो का स्थलीय निरीक्षण किया।बता दे कि नगर विकास मन्त्री ऐ. के. शर्मा द्वारा प्रदेश में त्योहारों पर विशेष सफाई अभियान के लिये स्वच्छ त्यौहार महोत्सव की शुरुआत की है। जिसमे वार्डो में विशेष सफाई अभियान के साथ छठ पूजा को देखते हुये घाटो पर भी व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये है।
इस आदेश के क्रम में ईओ शुक्रवार की सुबह शुक्लहा, रमईपट्टी और पुरानी दशमी में वार्ड में सभासद लवकुश प्रजापति के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों को नालियो की सफाई, कूड़े के उठान और गलियों में एन्टी लार्वा छिड़काव कराने को लेकर निर्देशित किया। रमईपट्टी वार्ड में कजरहवा पोखरा का भी निरीक्षण कर सफाई नायक को तालाब की सफाई, एन्टी लार्वा,चुने का छिड़काव को लेकर भी निर्देशित किया। इसके बाद ईओ नगर पालिका ने विंध्याचल के दीवान घाट, अखाडा घाट सहित अन्य घाटो का स्वयं निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
इस मौके पर पालिका के ईओ ने कहा कि शासनस्तर स्वच्छ त्यौहार महोत्सव की शुरुआत की गयी है। सफाई नायकों को वार्डो में सफाई व्यवस्था सुदृढ रखने का निर्देश दिया गया है एवं गलियो में भी प्रतिदिन एन्टी लार्वा का छिड़काव का निर्देश दिया गया है। स्वच्छ त्यौहार महोत्सव को देखते हुये आगामी छठ पूजा से पहले नगर और विंध्याचल के घाटो पर शिल्ट हटवाया जा रहा है। छठ पर्व से पहले घाटो की सफाई भी पूरी कर तैयारियों को दुरुस्त कर लिया जायेगा।
ड़ेंगू के प्रकोप को देखते हुये कई वार्डो में करायी गयी फॉगिंग
मिर्जापुर।
 ड़ेंगू के प्रकोप को देखते हुये अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर नगर के कई वार्डो में फॉगिंग करायी गयी। जिसमें गणेशगंज, उत्तरी सबरी, बाजीराव कटरा, डंगहर, अनगढ़, भटवा की पोखरी, बथुआ, लोहंदी रोड सहित अन्य  स्थानों पर फॉगिंग करायी गयी। इस मौके पर ईओ ने कहा कि प्रतिदिन रोस्टर वाइज पांच वार्डो में फॉगिंग करायी जा रही है।इसके साथ ही गुरुवार को पांच वार्डो के अलावा विभिन्न वार्डो के नौ स्थानों पर भी फॉगिंग करवायी गयी है। नपा के कर्मचारियों द्वारा लगातार फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिससे ड़ेंगू के प्रकोप को कम किया जा सके।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!