मिर्जापुर

छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने तहसील प्रशासन ने की बैठक

चुनार, मिर्जापुर।
छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु शुक्रवार की शाम गंगाघाट स्थित पांडेय बेचन शर्मा उग्र पुस्तकालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक मे तहसील प्रशासन, नगर पालिका, बिजली विभाग व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान मुख्य मार्ग व गंगाघाट तक पहुचने वाले अन्य मार्गों पर साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए पंडाल के साथ ही दलदल व गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए चर्चा हुई। तत्पश्चात विभिन्न विभागों के मौजूद अधिकारी गंगाघाट पर पहुचें और पालिका द्वारा कराये जा रहे व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल ने विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूजन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। पुलिस को निर्देश दिया कि घाट पर व नाव से गंगा में चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। इसके साथ ही मार्ग पर आवश्यकता अनुसार बैरीकैडिग व दलदल वाले स्थानों पर खतरा होने का सांकेतिक बोर्ड लगाने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया। इस दौरान तहसीलदार नूपुर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय, अधिशासी अधिकारी राजपति बैस, विद्युत उप खंड अधिकारी विपिन पटेल, सहित भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष नंदलाल केशरी, राजू यादव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव  अभिलाष राय आदि प्रमुख मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!