खेल खिलाड़ी

68 वीं ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे नन्हे मुन्नो ने किए एक से बढकर एक प्रदर्शन

0 नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य बोले- बच्चो का कार्यक्रम देख आ गयी बचपन की याद
पटेहरा कला, मिर्जापुर। 

बेसिक शिक्षा विभाग विकास खंड मड़िहान के अधीन संचालित प्राथमिक पूर्व माध्यमिक कमपोजिट एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों के लिए शनिवार को 68 वी ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पटेहरा कला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की खेल मैदान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एसपी त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि आदर्श इंटर कॉलेज रजौहा के प्रधानाचार्य बेचन सिंह सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया।

इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया। तदुपरान्त खंड शिक्षा अधिकारी रवींद्र शुक्ल ने क्रीडा प्रतियोगिता का ध्वजारोहण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। प्रतियोगिता शुभारंभ के लिए मशाल ब्लाक खेल प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने मशाल लेकर खेल मैदान का चक्कर लगाया और प्रतियोगिता ध्वज के पास लगाया। तदुपरान्त कम्पोजिट विद्यालय रैकरा के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देश रंगीला रंगीला का जबरदस्त प्रदर्शन कर पीटी, डंबल, लेजिम का जोरदार ढंग से विशेष प्रदर्शन किया। जिसे देख लोगो ने उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया।

प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय डॉ एसपी त्रिपाठी ने कहाकि जब पाच मे था, तो जो पीटी के कार्यक्रम हुए है। आज यहा बचपन की याद ताजी हो गयी। बच्चो की प्रतिभा, जागरूकता, सहिष्णुता को देखते हुए हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो तुम… कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती’ के माध्यम से बच्चो का हौसला अफजाई करते हुए बीईओ का आभार जताया और कहाकि ₹ 5100 का चेक नवोदय विद्यालय की ओर से बच्चो के मिष्ठान हेतु प्रदान करने को कहा।

प्रधानाचार्य ने कहा कि जो आप पौध तैयार करते है, उसमे से प्रतिभावान बच्चे प्रवेश परीक्षण जो नवोदय मे आते है और फिर देश समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा देखने को मिलता है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप मा विन्ध्यवासिनी का चित्र भेट किया। स्वागत भाषण मे खंड शिक्षा अधिकारी रवींद्र शुक्ल ने खेल परिसर देने और मुख्य आतिथ्य के लिए नवोदय प्राचार्य का स्वागत करते हुए कहाकि हम जो नर्सरी तैयार कर रहे है, वह ही आपके विद्यालय से वृक्ष रूप लेकर समाज को छाया देने का कार्य करेंगे। सभी प्रतियोगिता के संपन्न होने के बाद पुरस्कर एवं प्रमाण पत्र का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी रवींद्र शुक्ल के कर कमलो दवारा किया गया।

प्राथमिक विद्यालय मझवानी के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार प्रधान के नेतृत्व मे बच्चो ने जिमनास्टिक का जबरदस्त प्रदर्शन कर वाहवाही लूटा। प्राथमिक बालक में 50 मीटर में हरिओम धनावल, बबुन्दर कुबरी पटेहरा, 100 मीटर में राघव प्यूरी, वीरेंद्र चौबेपुर, बबुन्दर कुबरी पटेहरा, 200 मीटर मे राघव पिऊरी, हरिओम धनावल, हरिओम बहुती, 400 मीटर मे सचिन धना, हरिओम धना, शिवम धना, लंबी मे मंगल घोघिया, हरिओम पटेहरा खुर्द, सूरज धनावल क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। कबड्डी धनावल प्रथम पिऊरी द्वितीय, खोखो मे धनावल विजयी रहा। प्राथमिक बालिका वर्ग मे 50 मीटर में सुजाता कुबरी पटेहरा प्रिया धनावल, 100 मीटर में अंशिका बनावल संजना का करत सुजाता कुबरी पटेहरा 200 मीटर में सुजाता कुबरी पटेहरा, अंशिका धनावल, एकता सोभी, 400 मीटर में अंशिका धनावल, राधा धोबौहा प्रथम द्वितीय तृतीय रही। पराथमिक बालिका कबड्डी मे धनावल प्रथम और  ककरद द्वितीय रही।

इसी तरह पूर्व माध्यमिक बालक मे 100 मीटर में सत्यम अमोई  पुरवा, देवव्रत बोदा आकाश गुप्ता जमुई, 200 मीटर में सत्यम अमोली पुरवा अनीश मौर्य बसई आकाश गुप्ता जमुई 400 मीटर में अखिलेश हरदी गुलालपुर अनीश मोरे बसही लवकुश पाल मनावर लंबी कूद में कन्हैया जमुई अखिलेश गुलालपुर अखिलेश गोगिया प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। इसी तरह पूर्व माध्यमिक बालिका वर्ग में 200 मीटर में गुड़िया कुमारी गुलालपुर, मनीषा नेवढिया, अन्नू पटेल जमुई, 400 मीटर में अन्नू पटेल जमुई, आंचल धनावल, कृष्णावती हरदी गुलालपुर, 600 मीटर में खुशबू परमापुर, अंतिमा परमापुर, लंबी कूद में अन्नू पटेल जमुई, गुड़िया गुलालपुर, खुशी मौर्या काकरद, गोलाफेंक में मनीषा नेबढ़िया, आरती बसही, सुमन मड़िहान ने करमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल कुमार सिंह, रामपोस सिंह, विनय कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, गुलाब सोनकर, विमलेश अग्रहरि, दीपक सिंह, राजेश यादव, सुनील अग्रहरि, सत्य तिवारी, रजनीश द्विवेदी, चंद्र प्रकाश दुबे, प्रशांत कुमार गुप्ता, मुन्ना, रुद्र प्रताप सिंह, देवेश द्विवेदी, प्रदीप गिरी, अजय सिंह, सुरेंद्र वर्मा के अलावा हिनौता, पटेहरा खुर्द, रामपुर अतरी, पथरौर, बहुती, पडरिया कला के संकुल शिक्षक एवं अध्यापक अनुदेशक शिक्षा मित्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश सिंह ‘ओपी’ ने किया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!