एसडीएम-सीओ ने बेचूबीर मंदिर के स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
अहरौरा, मिर्जापुर।
क्षेत्र के ऐतिहासिक बेचूबीर मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम चुनार नीरज प्रसाद पटेल ने दिन शनिवार की दोपहर बरही गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने मेले की दुर्व्यवस्था को दूर करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया। दो नवंबर से चार नवंबर तक प्रबोधनी एकादशी से तीन दिन पूर्व बरही गांव में लगने वाले अंतरप्रांतीय बेचूवीर मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम चुनार ने पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
मेले में लाखों की भीड़ इकठ्ठा होने के चलते दुर्व्यवस्था को दूर करने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। मेले में नगर पालिका से पीने की पानी की कमी को दूर करने के लिए टैंकर लगाने का ईओ को निर्देश दिया गया है और मेला में सफाई कर्मियों की तैनाती के लिए निर्देश दिया गया, वही मेला में आए आस्थावानों के लिए डाक्टरों की टीम भी लगाए जाने की बात कही गई है।
मेला आयोजक व स्थानीय लोगों में चौरी व चढावे को लेकर विवाद के निस्तारण के लिए भी मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इस दौरान मड़िहान सीओ अजय राय, नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह, जेई सुनील मौर्य, एसआई सदानन्द सिंह यादव, श्यामलाल, कमलेश कुमार, रोशन लाल यादव के साथ लेखपाल सहित अन्य मौजूद रहे।