जन सरोकार

जनसंवाद: जनता जनार्दन से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुई केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया

मिर्जापुर।
                30 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपने जन सम्पर्क कार्यालय भरुहना पटेल चौक पर जनसंवाद के दौरान सैंकड़ों की संख्या में आए हुए जनता जनार्दन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुई और उनके निदान के लिए संबंधित विभाग व अधिकारीगण को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि जनता की समस्याओं का तत्काल निदान हो सके।
जनसंवाद के दौरान लोगों ने भूमि, सड़क, स्वच्छता, सरकारी योजना, व्यापार एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के बारे में केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल को अवगत कराया। वही, मंत्री जी से आइडियल यूनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एक्स संवाददाता दैनिक जागरण नरायनपुर गौरी शंकर सिंह आइडियल यूनीक जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़िया कला अदलहाट में होने वाले सम्मेलन में प्रतिभा सम्मान समारोह की लिए बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया।
इस मौके पर बियार समाज डेवलपमेंट सोसाइटी उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष सुमेर राम जी ने उत्तर प्रदेश में बियार जाती को अनसूचित जाति में सम्मिलित करने के लिए पत्र सौंपा।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराने की अपील की।  इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने समस्त देश व प्रदेशवासियों को प्रकृति को समर्पित भगवान सूर्य देव की उपासना के महापर्व छठ पूजा की बधाई एवं शुभकामना देते हुए संपूर्ण सृष्टि के लिए सुख समृद्धि तथा आरोग्यता की कामना की।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने नगर भ्रमण किया। उन्होंने नगर के सम्मानित व्यवसायी हरिशंकर मोटवानी स्थित पीली कोठी, मोहन अग्रवाल रतनगंज, पार्टी की विधानसभा सचिव महिला मंच श्रीमती अर्चना अग्रहरि भैसहिया टोला, पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच श्रीमती कीर्ति केसरी लाल डिग्गी, रामकृष्ण पांडे बूढ़े नाथ, भाजपा महामंत्री प्रकाश दुबे महुअरिया, जयशंकर बिंद दुबारा पहाड़ी, सभी लोगों से घर पर शिष्टाचार मुलाकात की। तथा राजेंद्र कुमार बिंद करनपुर, राधेश्याम पटेल कचरिया कांतिक विंध्याचल, रघुनाथ प्रसाद शर्मा विसुन्दरपुर के घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। अंत में इसके बाद वंशीय चक्रवर्ती सम्राट सहस्त्रजुर्ण जी महाराज की जयंती में हृदय वंशीय कसेरा समाज ट्रस्ट सिटी लोन बढ़िया घाट में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही।
जनसंवाद के दौरान का० जिलाध्यक्ष इं० रामलौटन बिन्द, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल,कार्यवाहक प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत बिन्द, कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी,  जोन अध्यक्ष डॉक्टर श्याम कुशवाहा, संतोष विश्वकर्मा, श्रीमती पूनम सिंह, कुमारी रोशनी जहां खान, नगर जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, हर्षित पटेल, विधानसभा अध्यक्ष युवा मंच गौरव पटेल, मनीष सिंह पटेल, नसीम कुरैशी, आरिफ अली मंसूरी, आमिर खान आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!