0 नगर पालिका द्वारा साफ सफाई लाईटिंग, पेयजल की व्यवस्था कर, रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया पूरा घाट
अहरौरा, मिर्जापुर।
समृद्धि, पुत्र प्राप्ति व मंगलकामना के महापर्व छठ पूजा पर दिन रविवार की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन होगा। रविवार की शाम को नगर पालिका क्षेत्र के सहुवाईन के पोखरा (घाट) पर व्रती पानी में खड़े होकर सूर्य देव को दिया अर्घ्य बड़ी संख्या में छठ व्रती अपने पूरे परिवार एवं डीजे व गाजे-बाजे के साथ छठ घाट पर पहुंचे। शाम को पूरे विधि-विधान से छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य एवं छठ माता की आराधना की।
सूर्य देव की उपासना का यह पर्व शुद्धता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला है। सूर्य देव के साथ-साथ छठी मैया की पूजा का विधान है। इस व्रत में सूर्य और षष्ठी माता दोनों की उपासना होती है। इसलिए इसे सूर्यषष्ठी भी कहा जाता है। दिन में छठी व्रतियों ने गेहूं, घी व शक्कर का ठेकुआ, चावल, घी और शक्कर का लड्डू प्रसाद के लिए बनाया। बांस के बने सूप डाला, दौरा, टोकरी में प्रसाद को रखा गया। इसके साथ ही प्रसाद के रूप में सेब, केला, अमरूद, नींबू सहित अन्य फल प्रसाद के रूप में रखे गए।
नगर पालिका चेयरमैन गुलाब मौर्य व अधिशासी अधिकारी नवनीत सिंह के तरफ से सहुवाईन के पोखरा (घाट) पर साफ सफाई व पेयजल की व्यवस्था कर, लाईटिंग, रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है और महिलाओं के कपड़ा बदलने के लिए भी व्यवस्था की गई थी। साथ ही चेयरमैन द्वारा 1100 गुब्बारे को उड़ाया गया जिससे घाट घाट को और भी सुंदर बना दिया गया।
घाट पर गूंजते रहे छठी मैया के गीत
घरों से लेकर घाटों तक भक्तिपूर्ण माहौल बना रहा। छठ महापर्व की तैयारियां घरों में कई दिनों से चल रही थी। घरों से लेकर घाटों तक भक्ति के गीत गूंजते रहे। भक्तिमय गीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर होगा समापन
आज सोमवार को तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रती सूर्य उदय से पहले ही घाट पहुंचने लगेंगे। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे का कठिन व्रत का पारण होगा।
उसी दौरान दिन रविवार को अहरौरा थाना क्षेत्र में होने वाले छठ पूजा के घाटों पर विभिन्न घाटों पर पहूंचकर, सकुशल सम्पन्न कराने के लिये, थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, नगर चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह यादव, इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता, सदानन्द सिंह यादव, श्यामलाल मय पुलिस फोर्स व पीएसी बल के साथ मौजूद रहे हैं।