कछवा, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 30.10.2022 को थाना कछवां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । उ0नि0 अमरनाथ यादव मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से अभियुक्त अबरार पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी बेलन बरौधा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से दो बैग में रखा हुआ कुल 10 किग्रा गांजा बरामद किया गया।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0स0-156/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया ।
पकड़े गये अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह उड़ीसा से गांजा खरीद कर लाता है तथा उसे बेचने का कार्य करता है , उक्त गांजा को हनुमना पहाड़ी पर एक व्यक्ति को बेचने जा रहा था की पकड़ा गया। अबरार पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी बेलन बरौधा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 24 वर्ष की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 अमरनाथ यादव थाना कछवां, मीरजापुर मय टीम शामिल रहे।