मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में रविवार को प्रभारी निरीक्षक जमालपुर ने गश्त/वाहन चेकिंग के दौरान थाना जमालपुर क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्तियों को चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए दोनो व्यक्तियों कौशल विश्वकर्मा पुत्र स्व0 ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी धारा थाना जमालपुर, रमेश कुमार पुत्र निहोरीलाल निवासी कैमारसूलपुर थाना जमालपुर की निशानदेही पर 3 अन्य चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की गई। इस सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त कौशल विश्वकर्मा ने बताया कि उसका गैराज है तथा वह मोटरसाइकिल मैकनिक भी है,जो अपने अन्य साथी की मदद से वाहनों की चोरी कर उनके कल पुर्जे व नम्बर प्लेट में हेराफेरी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वाहनों की बिक्री करने का काम करते है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले प्रभारी निरीक्षक जमालपुर मनोज कुमार मय टीम को एसपी द्वारा ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।