मिर्जापुर।
सोमवार को राजगढ़ ब्लाक के जौगढ़ प्रधान व सेकेट्ररी के उपस्थिति में क्षय विभाग द्वारा गांव वासियों के बीच टीबी रोग से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित लोगों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए बताया गया कि यह रोग शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। इसका समय से इलाज के अभाव में जानलेवा होना संभव हो सकता है। उन्होंने बताया कि यह बीमारी विश्व के दस खतरनाक बीमारियों के श्रेणी में आता है। इस रोग से प्रभावित एक रोगी, एक वर्ष में दस से पन्द्रह नए टीबी रोगी बना देने की क्षमता रखता है।
इसके गंभीर परिणामों से देश को मुक्त करने के क्रम में सरकार द्वारा पूरे जोर-शोर से ध्यान देते हुए टीबी रोगियों को हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त में जांच एवं इलाज की सुविधा देने के साथ-साथ, रोगी के खाते में उसके पूरे इलाज अवधि तक पोषण योजना के तहत ₹500 प्रतिमाह दिया जा रहा है, उक्त के अलावा गरीब टीबी रोगियों को समाज के सम्मानित जनों के बीच गोद दिलाकर उन्हें अन्य लाभ से लाभान्वित कराने का भी पूरा प्रयास किया जा रहा है।
सतीश यादव द्वारा अपील की गई कि आप सभी अपने आसपास के कम से कम दस लोगों को उपरोक्त जानकारी से परिचित करायें। साथ ही आपकी नजर में यदि कोई लक्षण प्रभावित व्यक्ति मिलता है तो उसको तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का मानवीय कार्य करते हुए देश से 2025 तक इस रोग को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए गए प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने में अपना अमूल्य योगदान देते हुए, भारत का एक सच्चा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने का प्रयास अवश्य करें। क्षय विभाग के अजीत कुमार सिंह, जेड अहमद के अलावा, ग्राम प्रधान श्रीमती राजकुमारी सिंह, अभय सिंह, राजेश वर्मा ब्लॉक सेकेट्री क्षेत्र की आशा आदि उपस्थित रहे।