मिर्जापुर

मिर्जापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती

0 मण्डलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में लौह पुरूष,सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर किया माल्यार्पण

मीरजापुर।

लौह पुरूष, सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंडलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र ने मंडलीय अधिकारियों के साथ आयुक्त कार्यालय सभागार में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति शपथ दिलाई गई, तत्पश्चात आयुक्त द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवनकाल पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा एवं नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के द्वारा भी माल्यार्पण किया गया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के प्रति शपथ दिलाई गई। इसी क्रम इस अवसर पर जनपद के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में सहित स्कूलों व महाविद्यालयो में भी विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्रों के द्वारा प्रातः 08 बजे अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी व रैली निकाली गयी। प्रातः 09 बजे स्टेडियम भिस्पुरी में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन राष्ट्रीय एकता व अखण्डता दिवस के अवसर पर समस्त विद्यालय के छात्रों के स्लोगन का संकलन तथा स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोग से जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी द्वारा मरीजो को फल वितरण, वृद्ध एवं कुष्ट आश्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भोजन वितरण किया गया।

प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व कृतत्व पर भाषण प्रतियोगिता तथा सहायक श्रमायुक्त के द्वारा बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!