जन सरोकार

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने नवीन रोड पर किया शौचालय का उदघाटन

मीरजापुर।

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल सोमवार की सुबह बगकुंजलगिरी वार्ड पहुँचे। जहा नपाध्यक्ष ने वार्ड के नवीन रोड पर सामुदायिक शौचालयों का फीता काट कर उदघाटन किया।अवर अभियंता सुनील मौर्या ने कहा कि इस शौचालय में पुरूष और महिलाओं के लिये दस सीटर शौचालय और स्नानागार बनाया गया है।

बता दे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर में कई शौचालयो के साथ महिलाओं के लिये भी नगर में पिंक शौचालय बनाये गये है। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिये कई वार्डो में शौचालय बनाये गये है। शौचालय खुलने से आम जनता को सुविधा मिलेंगी।अगम फाउंडेशन के द्वारा इस शौचालय का रख-रखाव किया जायेगा।

इस मौके पर सभासद मो०गुलजार, सभासदपति राजेश पाण्डेय, मनोज जायसवाल, रविकर सिंह पटेल, शिवम अग्रहरि, कृष्ण कुमार सिंह, राजकुमार सोनकर, विंध्यवासिनी, विनय जायसवाल, नागेश गुप्ता, भग्गू यादव, नितेश पाण्डेय, शुभम यादव, रजत यादव, मुकेश, रमेश सोनकर, लल्ला सोनकर, राजेन्द्र, दीपक जायसवाल, उमेश, राजेन्द सोनकर, जतन सोनकर, सतीश यादव, शिवा यादव, महेश यादव, नगर अभियंता विपिन मिश्रा, अवर अभियंता सुनील कुमार मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!