खेत-खलियान और किसान

मिर्ज़ापुर के सभी क्रय केन्द्रों पर धान खरीद शुरू: डीएम ने जारी किये टोल फ्री नंबर, नम्बरों पर फोन कर पाएं समाधान

0 अपना पंजीकरण प्रपत्र और आधार कार्ड साथ लेकर केंद्र पर जाएं और वहां से टोकन प्राप्त करे: डीएम दिव्या मित्तल 

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन में जिले के सभी धान क्रय केन्द्रो पर पूरी तैयारियो के साथ धान खरीद सत्र शुरू हो गयी है। जिलाधिकारी ने बुधवार को किसानो की सुविधा के लिए टोल फ्री एवं अधिकारियो के नंबर जारी कर कहाकि किसान भाई अपना पंजीकरण प्रपत्र और आधार कार्ड साथ लेकर केंद्र पर जाएं और वहां से टोकन प्राप्त कर लें। किसी भी समस्या के लिए इन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

बता दे कि डीएम के निर्देश पर पिछले दिनो अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व शिव प्रताप शुक्ल ने तहसील सदर, मण्डी समिति में स्थित खाद्य विभाग व एफ0सी0आई0 के धान कय केन्द्रो का निरीक्षण कर मुकम्मल इंतजाम का पडताल किया था। क्रय केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित होने, टोकन रजिस्टर निर्धारित प्रारूप पर बनाया जाने, जो जिला खाद्य विपणन अधिकारी, से प्रमाणित भी कराया गया हो आदि का निरीक्षण किया था।

जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारियो को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन केन्द्र पर उपस्थित होकर पारदर्शिता के साथ टोकन वितरण व क्रय कराना सुनिश्चित करें। क्रय केन्द्रों के आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चितकी जाय। किसान भाइयो को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए डीएम दिव्या मित्तल ने धान क्रय हेतु टोल फ्री नंबर- 18001800150 जारी किया है।

इसके अलावा एडीएम वित्त राजस्व का नंबर 9454417638, डिप्टी आर एम ओ का नंबर 7839565084, एआर को आपरेटिव का नंबर- 9125062010, प्रबंधक पीसीएफएस का नंबर 9838362267, प्रबंधक खाद्य निगम का नंबर -8833897044 के साथ ही कंट्रोल रूम नंबर 05442-287196 जारी किया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!