News

सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता के लिए डीएम ने गठित की तीन सदस्यीय समिति, 4 नवम्बर तक मांगी जांच रिपोर्ट

मीरजापुर।

जमुनहिया से नेवढ़िया सम्पर्क मार्ग के गुणवत्ता में प्राप्त शिकायत पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने तीन सदस्यीय टेक्निकल समिति का गठन कर चार नवंबर 2022 तक जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

जमुनिया से नेवढ़िया सम्पर्क मार्ग निर्माण में जिलाधिकारी को‌ गुणवत्ता की शिकायत प्राप्त हुई, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रखंड की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर जांच के निर्देश दिए गए। जांच समिति में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रखंड के अलावा सहायक अभियंता जिला पंचायत मनोज कुमार सिंह एवं अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड-2 मनोज कुमार को शामिल किया गया है।

जिलाधिकारी ने जांच समिति के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच कर अपनी जांच आख्या दिनांक 04 नवम्बर 2022 को पूर्वाह्न 10 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!