0 जिलाधिकारी द्वारा किसानों से धान विक्रय करने के सम्बन्ध की गयी अपील
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने धान क्रय के सम्बन्ध में किसान भाईयों से अपील करते हुये कहा है कि वे अपना धान तैयार होने पर स्वयं अथवा पंजीकरण में नामित परिजन अपने पंजीकरण प्रपत्र एवं आधारकार्ड के साथ समीपस्थ केन्द्र अथवा जिन केन्द्रों पर उनके लिये सुविधाजनक हो वहाँ जाकर सम्पर्क रजिस्टर में अपना विवरण अंकित कराते हुये अपना हस्ताक्षर अवश्य करें। केन्द्र प्रभारी द्वारा निर्गत टोकन तिथि से पूर्व धान का नमूना परीक्षण कराकर निर्धारित तिथि पर अपना धान विक्रय हेतु लेकर जायें। यदि किसी कारणवश टोकन तिथि पर आप नहीं जा सकते हैं तो, इसकी सूचना केन्द्र प्रभारी को अवश्य दें। साथ ही केवल एक केन्द्र पर ही अपना प्रपत्र जमा कर सम्पर्क क्रमांक प्राप्त करें, क्योंकि एक से अधिक केन्द्रों पर समान सम्पर्क विवरण पाये जाने पर टोकन निरस्त किया जा सकता है। पोर्टल की ऑनलाईन प्रक्रिया के अनुसार कृषक अपनी कुल सत्यापित मात्रा एक ही केन्द्र पर विक्रय कर सकते हैं। एक बार में अधिकतम 100 कुन्तल धान ही केन्द्र पर विक्रय किया जा सकता है। शेष मात्रा का टोकन प्रथम विक्रय तिथि को ही प्रभारी द्वारा अधिकतम 100.00 के अनुपात में निर्गत कर दिया जायेगा।
किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव के लिये किसान भाई इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। टोल फ्री- 18001800150, जनपद का नियंत्रण कक्ष- 05442-297196, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/ जिला खरीद अधिकारी – 9454417638, जिला खाद्य विपणन अधिकारी-7839565084, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता- 9580360960, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक/जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0-8765984639/
अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया कि 14 और धान क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गये। अब क्रय केन्द्रों की कुल संख्या बढ़कर 62 हो चुकी है। दिनांक 01 नवम्बर, 2022 को जिलाधिकारी महोदया द्वारा खाद्य विभाग के 08 और यू०पी०एस०एस० के 06 और क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गये, जिससे पूर्व स्वीकृत 48 क्रय केन्द्रों की संख्या बढ़कर अब 62 हो चुकी है। इन केन्द्रों के स्वीकृत किये जाने के पश्चात् तहसील सदर में 18, लालगंज में 13, मड़िहान 08 तथा चुनार तहसील में कुल 23 क्रय केन्द्र संचालित होंगे, जहाँ किसान सुविधानुसार अपना धान किसी भी क्रय केन्द्र पर टोकन लेकर विक्रय कर सकते हैं।
स्वीकृत 14 केन्द्रों में खाद्य विभाग के 08 केन्द्र क्रमशः सदर द्वितीय, सदर तृतीय (नवीन मण्डी), लालगंज तृतीय, मड़िहान द्वितीय, राजगढ़ द्वितीय, चुनार द्वितीय, अहरौरा तृतीय तथा अहरौरा चतुर्थ (नवीन मण्डी अहरौरा ) के साथ-साथ सहकारिता विभाग के क्रमशः क्र0वि0सह0स0लि0 मीरजापुर, सा0स0स0लि0 गौरा, सा0स0स0लि0 रामपुर खोमरमैना, सा0स0स0लि0 पचोखरा खुर्द, घाटमपुर स0संघ स्थल सोनपुर क्षे0स0स0 गोदाम एवं सहकारी संघ चैकिया स्वीकृत किये गये है।