मिर्जापुर।
गुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र ‘‘आर0पी0 सिंह‘‘ द्वारा परिक्षेत्र के तीनों जनपदों मििर्जापु सोोनभद्र व भदोही के सर्विलांस/स्वाट टीम के कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षोपरांत निर्देशित किया गया कि जनपदों में जो भी पुरस्कार घोषित अपराधी है उनकी गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक कर्मी को टास्क निर्धारित कर उनका डोजियर तैयार करके गिरफ्तारी का प्रयास किया जाय एवं टास्क की समीक्षा प्रतिदिन करते हुए अवगत कराया जाय।
अपराधी एवं अपराधियों के गैंग पर कार्यवाही की जाय, जो लुटेरे गिरफ्तारी हेतु शेष है उनकी गिरफ्तारी भी की जाय एवं जमानत पर छूटने वाले अपराधियाे पर सतर्क दृष्टि रखें तथा पशु तस्करी, शराब तस्करी,एनडीपीएस गिरोह पर आपेक्षित कार्यवाही करें एवं तत्कालिक घटनाओं पर अविलम्ब कार्यवाही की जाय तथा जनपदों में वाहन चोरों के खिलाफ त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए और सक्रिय अपराधियों का डोजियर तैयार कराकर कार्यवाही की जाय। शस्त्रों के अवैध व्यापार करने वाले व्यक्ति को चिन्हित करके कार्यवाही करते हुए संगठित अपराध पर अंकुश लगाने हेतु सार्थक प्रयास किये जाय। लूट जैसी घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही करें जिससे अपराधियों में भय जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाए और लूट जैसी घटनाएं घटित न हो।