मीरजापुर।
नगर विकास विभाग द्वारा उत्तर-प्रदेश के सभी निकायों में एक नवंबर से 15 नवंबर तक चलाये जा रहे नगर सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत ईओ अंगद गुप्ता ने भी वार्डो का निरीक्षण किया। गुरुवार की सुबह पालिका के विभागाध्यक्षों के साथ ईओ ने भरूहना चौराहे पर पहुँचे। जहा हो रहे पानी के लीकेज को खुदवाकर जल्द सही करने का निर्देश दिया।बरौंधा और पीली कोठी पर नालियो की सफाई और सड़क घासों की कटाई भी करवायी गयी।सिविल लाइन और महुवरिया इलाको में हाइड्रोक्लोरिक गाड़ियों को लगवाकर पेड़ो के पत्तों की कटाई भी कराई गयी। नगर में डेंगू एवं संचारी रोगों के फैलने की संभावना को देखते हुये एकत्रित पानी के जलनिकासी, एन्टी लार्वा का छिड़काव, पानी के ओटी और बेक्टरीयल जांच, सफाई व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये ईओ ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित भी किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत सभी वार्डो में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। संचारी रोगों के रोकथाम हेतु लीकेज की मरम्मत के साथ,सड़क के किनारे घासों की कटाई, पेड़ो के पत्तो की कटाई और एन्टी लार्वा,नालियों की सफाई वृहद स्तर पर करायी जा रही है। इसके साथ ही वार्डो में संचारी रोगों के रोकथाम हेतु सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के साथ वार्डो में प्रतिदिन फॉगिंग का कार्य भी कराया जा रहा है। इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी अरविन्द यादव, नगर अभियंता विपिन मिश्रा, अवर अभियंता मनोज सोनकर, जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव, कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।