जन सरोकार

आधार अपडेशन के लिये चलाया जा रहा विशेष अभियान, डीएम दिव्या मित्तल ने ली प्रगति की जानकारी

मीरजापुर। 
 जनपद में जिला प्रशासन एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे आधार अपडेट के लिये विशेष अभियान के प्रगति की जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा ली गयी। जिलाधिकारी ने सभी नगारिको से अपील करते हुये कहा कि यदि किसी का आधार 10 वर्ष या उससे अधिक पुराना हो गया तो अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर आधार अवश्य अपडेट कराये या आनलाइन एस०एस०यू०पी० के माध्यम से भी अपडेट करा सकतें। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विशेष कैम्प संचालित किये जाये ताकि ग्रामीण अपना आधार आसानी से अपडेट करा सकें। उन्होने बताया कि आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इसके माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है। अतएव इसका अपडेट होना सभी के लिये लाभदायक हैं। उन्होने कहा कि प्रत्येक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये अपने आधार को अपडेट कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि आधार अपडेट के लिये विशेष तौर अपना पता और मोबाइल नम्बर हमेशा अपडेट रखें। उन्होने कहा कि आधार अपडेट के लिये प्रचार प्रसार कराया जाय ताकि लोगो इसके बारे में जानकारी मिल सके। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त ने आधार अपडेट अभियान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में आधार नामांकन एवं अपडेट कराने के लिये 136 आधार नामाकंन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इस आधार नामाकंन अपडेट मशीने के द्वारा पिछले एक माह के दौरान लगभग 10 हजार नये आधार का नामांकन एवं लगभग 19 हजार अपडेट किये गये। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!