मिर्जापुर

शास्त्री पुल के तकनीकी भार क्षमता जांच हेतु पांच सदस्यीय समिति गठित कर डीएम ने मांगा रिपोर्ट

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गंगा नदी पर स्थित शास्त्री पुल के भार क्षमता की जांच के दृष्टिगत पांच सदस्यीय समिति गठित कर 24 घंटे के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी द्वारा शास्त्री पुल के जांच हेतु अधीक्षण अभियंता,लोक निर्माण विभाग, मुख्य परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम वाराणसी अचल, वाराणसी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) मीरजापुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड -2) मीरजापुर, एवं परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम इकाई विंध्याचल मंडल मीरजापुर को शामिल किया गया है।
जिलाधिकारी जांच समिति के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में उक्त पुल की तकनीकी भार क्षमता एवं पुल पर किस प्रकार के वाहन अनुमन्य किए जा सकतें हैं, का भी आंकलन कर दिनांक 04 नवम्बर, 2022 को मध्याह्न तक स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!