मिर्जापुर

अवर अभियन्ता-चिकित्सा विभाग मीरजापुर को कड़ी चेतावनी एवं कार्य प्रणाली में सुधार के निर्देश

 

मिर्जापुर। 

आयुक्त विन्ध्याचल मंडल द्वारा दिनांक 14.10.2022 को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी, मीरजापुर द्वारा दिनांक 04.11.2022 को विकास भवन में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर निर्माण की समीक्षा की गयी। बैठक में परियोजना प्रबन्धक, सी एण्ड डी0एस0; सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग; डिप्टी सी0एम0ओ0; जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी; अवर अभियन्ता, चिकित्सा विभाग एवं एम0ओ0आई0सी0 आदि  अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

समीक्षा के दौरान हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर अवर अभियन्ता, चिकित्सा विभाग के कार्यों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुये चेतावनी दी गयी कि यदि कार्य प्रणाली में सुधार नही लायी जाती है तो निलम्बन की कार्यवाही कराते हुये मण्डल से सम्बद्ध कराने की संस्तुति की जायेगी। निर्देशित किया गया कि विवादित भूमि के निस्तारणार्थ टीम का गठन करायें, जिसमें एम0ओ0आई0सी0, कार्यदायी संस्था के अभियन्ता, विकास खण्ड के अवर अभियन्ता एवं सम्बंधित लेखपाल रहेंगे।

गठित टीम द्वारा भूमि से सम्बंधित समस्त 20 उपकेन्द्रों की पैमाईश कराकर वास्तविक स्थिति/आख्या मुख्य चिकित्साधिकारी/जिलाधिकारी/ अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायी जाय एवं विवाद का निस्तारण कराते हुये उपकेन्द्र का निर्माण पूर्ण किया जाय। बैठक के अन्त में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर हेतु धनराशि की मांग कार्यदायी संस्था द्वारा की गयी है, वहां औपचारिकता पूर्ण कराते हुये तत्काल धनराशि अवमुक्त किया जाना सुनिश्चित किया जाय।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!