धर्म संस्कृति

जिलाधिकारी ने गंगा सचल पुस्तक प्रदर्शनी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नमामि गंगे योजनान्तर्गत राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत सरकार द्वारा संचालित गंगा सचल पुस्तक प्रदर्शनी का फीताकाटकर उद्घाटन करते हुये प्रदर्शनी वाहन कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि नमामि गंगे विभाग द्वारा भेजे गये यह प्रदर्शनी वाहन प्रदेश के सभी जनपदों में भेजा गया हैं।

उसी क्रम में यह प्रदर्शनी तीन दिन तक जनपद मीरजापुर में रहकर गंगा नदी व अन्य नदियों साफ सफाई व स्वच्छता रखने के लिये लोगो को जागरूक करेगी। प्रचान वाहन पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मी के द्वारा स्कूलों में भी जाकर वहा पर प्रतियोगिता आदि कराकर यह बतायेंगे कि किस प्रकार गंगा नदी व अन्य नदियों को संरक्षित किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के अलावा अन्य सम्बनिधत अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!