मीरजापुर।
विकास भवन, पथरहिया, मीरजापुर में आयोजित रवि गोष्ठी कार्यक्रम में टेन्ट व्यवस्था संचालक श्री हिमांशु गौतम, मे० अशोक टेन्ट हाउस, डंगहर, मीरजापुर द्वारा नियोजित किये गये 02 बाल/ किशोर श्रमिकों का मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, द्वारा संज्ञान लिया गया तथा श्रम विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर श्रम विभाग मीरजापुर द्वारा निमेष कुमार पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं कौशलेन्द्र कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीरजापुर द्वारा चिन्हित 02 किशोर श्रमिकों यथा गोलू पुत्र फूलचन्द, उम्र- 15 वर्ष, निवासी- डंगहर, मीरजापुर तथा आदित्य पुत्र स्व0 सोनू उम्र- 16 वर्ष निवासी- डंगहर, मीरजापुर से संबंधित सेवायोजक को बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 2016 के अंतर्गत निरीक्षण टिप्पणी जारी की गयी। चिन्हित किशोर श्रमिकों को चाईल्ड लाईन मीरजापुर के माध्यम से उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया तथा सेवायोजक के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रक्रियाधीन