मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक चुनार द्वारा सिंधोरा गाँव पंचायत भवन मे एपेक्स निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के डॉ प्रमोद, डॉ दिलीप उपाध्याय एवं ओप्टोमेट्रिस्ट कारण द्वारा शिविर मे 175 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे उचित परामर्श देते हुए दवा वितरित की गई। एपेक्स हॉस्पिटल के प्रबन्धक देवेंद्र द्वारा डेंगू एवं बदलते मौसम मे फैलने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करते हुए उनसे बचाव के बारे मे बताया। शिविर मे राष्ट्रीय आंध्रता एवं दृष्टि हानि कार्यक्रम के अंतर्गत 35 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी हेतु चयनित किया गया।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने शिविर की सराहना करते हुए आगामी माहों मे निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी हेतु गत वर्ष से दोगुना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए टीम को प्रेरित किया। शिविर का संयोजन एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार के प्रबन्धक नवीन एवं देवेंद्र द्वारा नर्सिंग स्टाफ नीलम, अनामिका, पैरामेडिक बृजेश एवं अरविंद के सहयोग से किया गया।