खेल खिलाड़ी

कार्बाइन-रायफल शूटिंग, 100 से 300 गज एवं स्नैप शूटिंग, निलिंग पोजिशन और रिवाल्वर शूटिंग की हुई प्रतियोगिता

मिर्जापुर। 
39वीं वाहिनीं पीएसी मिर्ज़ापुर में 49वी अन्तर वाहिनीं एलार्म एफिसिएन्सी रेस/रायफल शूटिंग प्रतियोगिता गुरुवार से प्रारम्भ है। पूर्वी जोन की 49वीं अन्तर-वाहिनी एलार्म एफिसिएन्सी रेस रायफल शूटिंग प्रतियोगिता-2022 में पीएसी पूर्वी जोन की 4वीं वाहिनी प्रयागराज, 12 वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर , 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, 34वी वाहिनी पीएसी वाराणसी, 36वी वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी, 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, मेजबान 39वी वाहिनी पीएसी मिर्जापुर, 42वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज तथा 48वी वाहिनी पीएससी सोनभद्र के लगभग 150 प्रतिभागियों आज दूसरे दिन फायरिंग बट बड़गांव चुनार मिर्ज़ापुर में कार्बाइन शूटिंग, रायफल शूटिंग 100 गज, 200 गज, 300 गज एवं स्नैप शूटिंग, निलिंग पोजिशन और रिवाल्वर शूटिंग की प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई। यह जानकारी आरक्षी विनय कुमार शाखा 39 वी वाहिनीं पीएसी मिर्ज़ापुर ने दी है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!