0 सैकड़ों दिव्यांगों को शिविर में लगाए गए कृत्रिम अंग
मिर्जापुर।
नगर के धुंधी कटरा स्थित सुमंगलम पैलेस (बिनानी धर्मशाला) में रोटरी क्लब विंध्याचल के द्वारा विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के डॉक्टरों एवं कर्मियों द्वारा सैकड़ों दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ और पांव लगाकर उन्हें नवजीवन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि रोटरी क्लब विंध्याचल के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से किया जा रहा दिव्यांगों में निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण का यह कार्यक्रम ना केवल सराहनीय है बल्कि यह सभी के लिए अनुकरणीय है।
कहाकि यह सही मायनों में मानवता की सेवा है। इससे दिव्यांग भाइयों बहनों को अपने जीवन जीने में बहुत आसानी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम समाज के अंदर होते रहने चाहिए तभी देश और समाज सुंदर बनेगा। रोटरी क्लब विंध्याचल और नारायण सेवा संस्थान दोनों बधाई के पात्र हैं।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगों को निशुल्क रूप से कृत्रिम अंग (हाथ, पाँव)लगाये गए। इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रोटेरियन परितोष बजाज एवं मुकेश सचवानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष रोटेरियन महावीर सेठिया ने एवं संचालन संजय सिंह गहरवार ने किया।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन सचिव सरिस सिंह ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राज्यमंत्री रेखा वर्मा, मयंक गुप्ता, अजय जायसवाल, राजेंद्र नाथ अग्रवाल, विपिन रस्तोगी, अखिलेश अग्निहोत्री, हिमांशु रस्तोगी, इंजीनियर रामलोटन बिंद, उदय सिंह पटेल, मनीष गुप्ता, डॉ अमित केसरवानी, अमित सिंह, मुकेश जायसवाल, मनोज अग्रवाल, उदय चंद्र गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, आदित्य सिंह, अपूर्वा शुक्ला, नियति अग्रवाल, कृष्णा केसरी, संतोष गोयल, अभिषेक आर्य आदि लोग मौजूद रहे।