स्वास्थ्य

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार बना निक्षय मित्र, 51 क्षय रोगियों को लिया गोद

मिर्जापुर। 
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल समसपुर चुनार द्वारा आयोजित क्षय रोगी गोद ग्रहण एवं पोषण टोकरी वितरण सामारोह मे शनिवार को 70 रोगियों का गोद ग्रहण किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता मे जिला क्षय रोग नियंत्रण विभाग द्वारा मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यूएन सिंह, उप जिला अधिकारी नीरज प्रसाद पटेल, डब्लूएचओ कोर्डिनेटर के दिशा निर्देशन मे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा जिला अधिकारी का स्वागत करते हुए गोद लिए 51 क्षय रोगियों को पोषण टोकरी एवं आयुष काढ़ा वितरित करते हुए आगामी 7 एवं 8 नवम्बर को निःशुल्क चेस्ट एक्सरे की घोषणा की। कार्यक्रम के अंतर्गत मिश्रा मिष्ठान भंडार, विवेक कोचिंग एवं हॉस्पिटल द्वारा 20 अन्य रोगियो को भी गोद लिया गया एवं पोषण टोकरी वितरित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त संस्थाओं का साधुवाद प्रकट करते हुए अगान्तुक रोगियों से अपना उपचार पूर्ण करने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन डोट्स कोर्डिनेटर सतीश यादव एवं संयोजन एपेक्स के प्रबन्धकों विनोद वर्मा, हिमांशु नवीन एवं देवेंद्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो एके सोनकर, डॉ रजनीश पाठक, डॉ तपन मण्डल, महाप्रबन्धक पंकज सिंह आदि सहित चिकत्सक, स्टाफ एवं रोगियों के परिजन उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!