मिर्जापुर।
राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर ने 5 नवंबर 2022 को अपने छात्रों के लिए व्यक्तित्व विकास सत्र का आयोजन किया। सत्र की सूत्रधार सुश्री नेहा राय थीं। उन्होंने छात्रों को कई महत्वपूर्ण बातें बताईं जो साक्षात्कार में और पेशेवर कैरियर में सफल होने के लिए सीखना आवश्यक है। सत्र अत्यधिक संवादात्मक था, जिसमें सूत्रधार और छात्र एवं छात्राओं के साथ सकरात्मक बातचीत कर रहे थे।
सत्र को आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगिण विकास के लिये कई तरह का कार्यक्रम का आयोजन भी प्रस्तावित किया। जो कि निकट भविष्य में एक निश्चित अन्तराल पर आयोजित किये जाएंगे। सत्र की अध्यक्ष प्रो. आशीष सिंह जी थे एवं उन्होने छात्रों को आज के पेशेवर जीवन में व्यक्तित्व विकास के महत्व को बताकर सत्र का उद्घाटन किया।
व्यक्तित्व विकास सत्र में श्री. सौरभ सिंह और सुश्री कंचन कुमारी श्रीवास भी उपस्थित थें और उन्होंने इस सत्र की सफलता के लिए हर तरह से योगदान दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों के 100 से अधिक प्रतिभागियों के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।