खेल खिलाड़ी

जनपदीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को ग्रीन गुरु ने भेंट किया इन्सुलिन का पौध

मिर्जापुर।

।

05 नवम्बर 2022 को 2686 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु जी मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर  हिमालय उड बैज स्काउट जिला सदस्य नमामी गंगे जिला गंगा संरक्षण समिति जिला पर्यावरणीय समित मीरजापुर तहसील खेल विकास संवर्धन समिति मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2686 वें दिन के क्रम मे राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में आयोजित 66 वीं जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अथिति केंद्रीय राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल को इन्सुलिन का पौध ग्रीन गुरु जी ने भेंट स्वरूप दिया।

साथ ही अनवरत पौध रोपण के 2686 वें दिन के क्रम में राजकीय इण्टर कॉलेज,मीरजापुर के परिसर में गुग्गुल जिसे भोजपत्र के पौध के रूप में भगवानदास जी ने जानकारी दी थी, एवं हड़जोड़ के पौध का रोपण अशोक मिश्रा,हिंदुस्तान समाचार पत्र, रविन्द्र नारायन सिंह,प्रधानाचार्य,इण्टर कॉलेज रुदौली,राम अनुज , शिक्षक,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,सुबास सिंह,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, इण्टर कॉलेज, पुरुषोत्तमपुर,विजय कुमार सिंह,शारीरिक शिक्षक,जनता इण्टर कॉलेज, बरगवां,कूबा व अन्य लोगो के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया। इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!