0 प्रधान संघ ने मझवां विधायक को माँ विंध्यवासिनी का चित्र देकर किया सम्मानित
0 अखाड़े में पहली कुश्ती वाराणसी के काशी पहलवान व जौनपुर के वीरेंद्र पहलवान के बीच हुई
पड़री (मिर्ज़ापुर)।
क्षेत्र के चेंदुली गाँव मे रविवार को विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मझवां विधायक डॉ विनोद बिन्द के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। प्रधान संघ द्वारा मझवां विधायक को माँ विंध्यावासनी का चलचित्र देते हुए माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद पहलवानो का हाथ मिलवाकर अखाड़े में पहलवानो को उतारा गया।
पहली कुश्ती वाराणसी के काशी पहलवान व जौनपुर के वीरेन्द्र पहलवान के बीच हुई, जिसमें वाराणसी के काशी पहलवान ने जौनपुर के वीरेंद्र पहलवान को पटखनी दी। कुश्ती आयोजक मटरू पहलवान बनारस कुश्ती संघ कोच ने बताया कि इस कुश्ती प्रतियोगिता में अन्य जनपदों से भी पहलवान सामील हो रहे है।
दूसरी कुश्ती गोंडा जिला के देशराज व गाजीपुर के गज्जक पहलवान के बीच होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान चेंदुली गुंजा सिंह व प्रधानपति शिवबाबा सिंह ने कहा की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के पहले विशाल कुश्ती का आयोजन किया गया है।
अखाड़े में लड़ रहे पहलवानो को मझवां विधायक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामदेव सरोज, प्रधान संघ पहाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष ब्यास जी बिन्द, रामसागर भारती, राजकुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह उर्फ मन्नू सिंह, नखड़ू यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।