0 जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये लोगों की समस्या सुना, संबंधित अधिकारियों से बातकर समस्याओं के निस्तारण का दिया निर्देश
मिर्ज़ापुर।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर मिर्जापुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन, मिर्जापुर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन एवं मिर्जापुर मोटर पार्ट्स एसोसिएशन ने मंत्री जी से मिर्जापुर शास्त्री ब्रिज पुल को प्रशासन द्वारा बंद करने के संबंध में मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया।
एसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद चौधरी, पप्पू मल्होत्रा, जसविंदर सिंह इत्यादि ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 5 नवंबर 2022 शास्त्री पुल को केवल चार चक्का गाड़ियों व यात्री बसों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का संचालन बंद कर दिया है। वहीं, न्याय पंचायत देवहट विकासखंड हलिया जिला मिर्जापुर ग्राम प्रधान सुरेश कुमार केसरी द्वारा नवीन राजकीय आईटीआई की स्थापना ड्रमंडगंज बाजार में कराने के संबंध में मुलाकात किया।
जनसंवाद के पश्चात श्रीमती पटेल ने छानबें विधानसभा स्थित तिलाव श्री कमला शंकर पटेल के घर पहुंच कर संवेदना व्यक्त की। बता दें कि कमला पटेल के पुत्र स्वर्गीय महेश पटेल की गंभीर बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। छानबें स्थित असमान पट्टी में श्री राकेश पटेल के पिता स्वर्गीय विद्याशंकर पटेल की गंभीर बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। छानबें क्षेत्र हलिया मार्केट में श्री त्रिलोकी अग्रहरी की माताजी की गंभीर बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। छानबें क्षेत्र हथेड़ा जोन अध्यक्ष श्री जनार्दन कोल जी की दादी स्वर्गीय प्रभावती कोल की मृत्यु हो गई थी। जिस पर मंत्री जी ने उनके आवास पर जाकर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। छानबें क्षेत्र स्थित बसुहरा सक्रिय सदस्य श्रीमती पुष्पा निषाद, छानबे क्षेत्र स्थित बरी हलिया ग्राम प्रधान विजय पटेल, छानबे क्षेत्र हलिया मार्केट प्रधान संघ के अध्यक्ष शिव बाबू सोनी सहित क्षेत्र के विभिन्न सम्मानित लोगों के आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की।
वही छानबें क्षेत्र चककोटार वीरपुर, विशाल बौद्ध महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर जनता जनार्दन का अभिवादन स्वीकार किया। इसके अलावा महोत्सव में ग्रामीणों को संबोधित किया एवं लोगों की समस्याओं से अवगत हुईं। भ्रमण के दौरान कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, मेघनाथ पटेल, अनिल सिंह पटेल, अनिल सिंह पगड़ी, उदय पटेल,संजय उपाध्याय, संतोष विश्वकर्मा, श्रीमती पूनम सिंह, शंकर सिंह चौहान, भ्रमण में तुलसीदास पाल, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, विकास सोनकर दिलीप पटेल, राजेश्वरी पटेल, गुलाब बहादुर पटेल आदि अनेक लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।