खेत-खलियान और किसान

मीरजापुर में आन्दोलन करना पड़ा तो यहां मजबूती से होगा, प्रशासन गलत मानता है तो 26 तक अहरौरा टोल हटा ले: राकेश टिकैत

मिर्जापुर।

भारतीय किसान यूनियन द्वारा सोमवार को आदर्श इंटर कालेज के खेल मैदान में किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश सिंह टिकैत रहे। उन्होंने कहा कि मीरजापुर में आन्दोलन करना पड़ेगा तो यहां मजबूती के साथ होगा।अगर अहरौरा टोल को प्रशासन गलत मानता है तो 26 नवम्बर तक हटा ले नहीं तो टोल हमें हटवाना आता है।

उन्होने कहा कि सरकार किसान विरोधी है। एक दिन ऐसा समय आयेगा जब किसानों को शहरों में मजदूरी करनी पड़ेगी।इसलिए सभी लोग संगठीत हो तथा किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष व आन्दोलन के लिए तैयार रहें।तानाशाह सरकार के विरोध में लड़ाई लड़नी होगी।जिसकी अगुवाई हमारे देश के किसान व मजदूर करेंगे। उन्होने 26 नवम्बर को किसानों से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचकर राजभवन घेरने का आवाहन किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!