मिर्जापुर।


प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले जनपद बलिया, जौनपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, आजमगढ़ सहित वाराणसी जोन के जनपदों के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर उनकी शारीरिक दक्षता को बनायें रखने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन एवं खेल भावना को बनाएं रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अन्य अधिकारीगण के साथ फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का आरम्भ किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा उत्साह एवं जोश के साथ विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान पीएसी कमाण्डेंट, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मीरजापुर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
