रेल समाचार

सीपी गुप्ता ने ग्रहण किया अपर महाप्रबंधक एनसीआर का पदभार

मिर्जापुर।
सीपी गुप्ता ने उत्तर मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक का पदभार सोमवार को ग्रहण किया। उत्तर मध्य रेलवे में अपर महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वो प्रधान मुख्य इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे के पद पर तैनात थे।
श्री गुप्ता ने एचबीटीआई कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया और आईआईटी, दिल्ली से भू-तकनीकी इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया है।

श्री गुप्ता आईआरएसई के 1986 बैच से हैं और जून 1988 मे भारतीय रेलवे में शामिल हुए। उनके पास रख रखाव, निर्माण संगठनों के साथ-साथ रेलवे में विभिन्न प्रशासनिक क्षमताओं में व्यापक कार्य अनुभव है। उन्होंने मुख्य इंजीनियर/ ट्रैक मशीन, मुख्य इंजीनियर/ सामान्य, मुख्य इंजीनियर/कार्य और मुख्य ट्रैक इंजीनियर के रूप में उत्तर मध्य रेलवे में अपने कार्यकाल के दौरान बहुत योगदान दिया है। उन्होंने प्रयागराज मंडल में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/मुख्यालय जैसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

उन्होंने कटिहार में मंडल रेल प्रबंधक के रूप में काम किया है। डीएफसीसीआईएल में मुख्य परियोजना प्रबंधक और महाप्रबंधक/सीपीएम/कानपुर ; उत्तर रेलवे में प्रधान मुख्य इंजीनियर और सीपीडी/एसडी और विभिन्न क्षमताओं में आरडीएसओ, कोंकण रेलवे और पूर्वोत्तर में भी काम किया।
श्री गुप्ता ने मई 2018 में एसडीए बोकोनी बिजनेस स्कूल, मिलान (इटली) में डीआरएम के एक्ज़ीक्यूटिव लीडरशिप कार्यक्रम में भाग लिया है। उन्होंने लिंज़ ऑस्ट्रिया में 6 नंबर प्वाइंट की आपूर्ति के संबंध में प्रशिक्षण भी लिया है और जेआईसीए, टोक्यो, जापान में प्रौद्योगिकी विनिमय सत्र में भाग लिया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!