राजनीतिक कोना

पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को हमेशा समाज के लिए काम करने की जरूरत

0 पदाधिकारियों का प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि समाज के सभी वर्गों को उनका अधिकार मिले:  राष्ट्रीय सचिव 
मिर्जापुर।
।
नगर विधानसभा स्थित पांडेपुर रोड (अजोरा गार्डन) मिर्जापुर में अपना दल एस की मासिक बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने की। मासिक बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव व विंध्याचल मंडल सदस्यता प्रभारी राजेश पटेल बुलबुल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघना पटेल, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश पटेल उपस्थित रहें। मंच का संचालन युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल ने की। बैठक को शुरू करने से पहले मुख्य अतिथि द्वारा भारत के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित पदाधिकारिगण एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपने मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री पटेल बुलबुल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहाकि अपना दल एस पार्टी में आप सभी को समाज के लिए काम करने का जो अवसर मिला है, इसके लिए आप सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को हमेशा समाज के लिए काम करने की जरूरत है। पदाधिकारियों का प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित होना चाहिए कि समाज के सभी वर्गों का उनका अधिकार मिल सके। वही जिला अध्यक्ष श्री बिंद ने कहा कि आप सभी उपस्थित पदाधिकारिगण एवं कार्यकर्ताओं का मैं स्वागत व अभिनंदन  करता हूं। मुझे हर्ष है कि विगत दिनों में अपना दल एस पार्टी का सदस्यता अभियान चला जिसमें आप सभी द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया और सदस्यता कार्यक्रम को सफल बनाया है। अब हमारे सामने मिशन 2024 का लक्ष्य हैं। अब हमें 2024 के लक्ष्य को फतह करना है। इसके लिए आप सभी को पार्टी की नीतियों और विचारों को जनता तक पहुंचाने के लिए जमीन पर उतर कर काम करना होगा।
मुख्य अतिथि श्री पटेल बुलबुल ने का० जिलाध्यक्ष राम लौटन बिंद एवं मड़िहान विधानसभा सदस्यता प्रभारी व कार्यवाहक प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद सिंह पटेल को सदस्यता अभियान में सर्वश्रेष्ठ काम करने पर सम्मानित किया। बैठक के दौरान वंश बहादुर सिंह, आनंद सिंह, रामबली सिंह पटेल, सुनील सिंह पटेल हसरा, ज्ञानचंद कनौजिया, सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू पटेल, अशोक पटेल, इंद्रेश बहादुर सिंह, अरुणेश पटेल, संदीप कुमार पटेल, कुलदीप सिंह पटेल, जय शंकर पटेल, इंद्रेसेन सिंह, इंजीनियर प्रवीण कुमार सिंह, अजय पटेल, हेमंत कुमार बिंद, महेश अग्रहरी, संतोष कुमार विश्वकर्मा, धनंजय सिंह पटेल, आरिफ अली मंसूरी, मंगरू पटेल, धनेश मौर्य, डॉक्टर शिवपूजन सिंह, अशोक कुमार पाल, इंद्रमणि बिंद, आमिर खान, डॉ श्याम कुशवाहा, अनिल कुमार बिंद, शिवम अग्रहरी, कुमारी रोशनी जहां खान, श्रीमती पूनम सिंह, इंद्र कुमार चौहान, योगेश कुमार पटेल, इंद्रेश कुमार बिंद, विनोद कुमार बिंद, आनंद कुमार तिवारी, मनोज कुमार सिंह पटेल, रमेश, ज्ञान प्रकाश पटेल, विजय कुमार, अजय कुमार खरवार, सुनील कुमार, राम कृत राम, संदीप पटेल उर्फ सोनू, डॉ कुंदन सिंह पटेल, आलोक पटेल, जग प्रकाश विश्वकर्मा, इंद्रजीत सिंह, वरुण सिंह पटेल, शंकर सिंह चौहान, अमूल्य सिंह पटेल, डॉक्टर हृदय नारायण पटेल, उमाशंकर सोनी, आशुतोष दत्त पांडे, राजेश सिंह पटेल, राजेश कुमार, शिव कुमार मौर्या आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी शंकर सिंह चौहान ने दी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!