जन सरोकार

खनिज फाउंडशन की बैठक: डीएम ने जनप्रतिनिधियो से प्रस्ताव मागने के दिए निर्देश

मिर्जापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में भूतत्व एवं खनिकर्म /खनिज विभाग के द्वारा जिला खनिज फाउडेंशन न्यास के अन्तर्गत गठित शासी परिषद की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला खनिज फाडेशन न्यास मीरजापुर से वित्त पोषित कराये गये परियोजनावार विवरण, वित्तीय स्थिति तथा विगत दिनांक 24 जून 2022 कोे आयोजित शासी परिषद की बैठक में लिये निर्णय की अनुपालन आख्या पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में नये प्रस्ताव के अनुमोदन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि खनिज के सम्बन्धित क्षेत्रो के जन प्रतिनिधियों से भी प्रस्ताव प्राप्त कर लिया जाय। तदुरान्त अगली बैठक में विचारोंपरान्त प्रस्ताव का अनुमोदन समिति के समक्ष रखा जाय। उन्होने कहा कि योजनान्तर्गत उच्च प्राथमिकता वालो कार्यो में स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाए आदि के सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाया जाय तथा प्रभावित क्षेत्रो में सड़को के मरम्मत तथा उसकी उपयोगिता एवं महत्व को दर्शाते हुये प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, जिला खान अधिकारी सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!