मिर्जापुर

पंचायत भवन में सचिवालय न चलाकर निजी कमरे में चलाने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

0 सहायक विकास अधिकारी (पं0) विकास खण्ड सीटी को कारण बताओ नोटिस समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) को निरीक्षण हेतु निर्देश
मीरजापुर।  
ग्राम पंचायत बरकछा कला में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा निजी परिसर में पंचायत सचिवालय का संचालन किये जाने प्रकरण संज्ञान में आने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनको निलम्बित कर दिया गया। इस प्रकारण को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़े निर्देश दिये गये कि शासन की मंशा के अनुरूप समस्त पंचायत भवनों में पंचायत सचिवालय का संचालन संदिग्ध प्रतीत होता है।
।
सहायक विकास अधिकारी (पं0) सीटी, जिनके क्षेत्र में यह प्रकरण संज्ञान में आया है, उनको ‘कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित करें। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पर्यवेक्षण एवं स्थलीय सत्यापन में कमी होने के कारण ही शहर से सटे हुए विकास खण्ड में भी इस जैसी लापरवाह स्थिति उत्पन्न हुयी । नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर पंचायत सहायक की उपस्थिति, पंचायत सचिवालय का संचालन चिन्हित सरकारी परिसर या पंचायत भवन में कराना, गेट-वे के माध्यम से भुगतान करना इति आदि महत्वपूर्ण प्रक्रिया सुनिश्चित कराना सहायक विकास अधिकारी (पं0) के प्राथमिकता वाले दायित्व हैं, परन्तु सहायक विकास अधिकारी (पं0) अथवा स्वयं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पंचायत भवन का निरीक्षण कर बहुत ही कम आख्या प्रस्तुत किया जा रहा है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है।
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) को एक माह के अन्दर शत-प्रतिशत पंचायत भवनों का निरीक्षण कर उपर्युक्त बिन्दुओं पर सत्यापन आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित करें। रैण्डम आधार पर स्वंय जिला पंचायत राज अधिकारी और अपर जिला पंचायत राज अधिकारी भी सभी विकास खण्डों के 01-01 पंचायत भवनों का निरीक्षण कर आख्या दें। निरीक्षण के दौरान शासनादेश के विपरीत कोई भी कमी पायी जाये तो सम्बन्धित सचिव ग्राम पंचायत और पंचायत सहायक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। इस प्रक्रिया में ग्राम प्रधान की भूमिका का परीक्षण भी अवश्य करें। समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) द्वारा किये गये निरीक्षणों की समीक्षा आगामी विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में की जायेगी। अतः उक्त आदेश को गम्भीरता से लेते हुये समयबद्ध तरीके से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!