मिर्जापुर

आरसी के सापेक्ष वसूली प्रगति बढ़ाने का निर्देश

0 एडीएम वि0/रा0 ने राजस्व वसूली की समीक्षा कर सभी तहसीलदारों को वार्षिक लक्ष्य  मके सापेक्ष मासिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश
मिर्जापुर।
।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने सभी उपजिलाधिकारी तहसीलदारांे एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर कर-करेत्तर, मुख्य देय/विविध देय वसूली के प्रगति के साथ विभिन्न न्यायालयों में लम्बित वादों के निस्तारण के प्रगति की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान खनिज, वन विभाग, नगर पालिका अहैरारा, मण्डी समिति, वाणिज्य कर एवं परिवहन विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर नारागजी व्यक्त करते हुये कहा कि वसूली कार्य में तेजी लाते हुये मासिक लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें।
परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्राप्त आर0सी0 के सापेक्ष भी वसूली की प्रगति कम हैं। अतएव आर0सी0 के सापेक्ष भी वसूली बढ़ाया जाय। उन्होने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाकर अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। बाट माप, उद्योग विभाग, सड़क एवं पुल के द्वारा मासिक वसूली लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली पर संतोष व्यक्त किया गया।
सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को  निर्देशित किया कि वसूली के प्रगति बढ़ाने के लिये अमीनवार वसूली की समीक्षा करें तथा कम वसूली वालें अमीनों के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि 05 वर्ष से अधिक पुराने वादों के निस्तारण में विशेष ध्यान दिया जाय तथा सभी मजिस्ट्रेट अपने न्यायालयों में समय से बैठते हुये वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें।
बैठक में आवासीय एवं कृषि भूमि आवंटन, चकबन्दी, आबकारी, स्टाम्प, भू माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही सहित अन्य सभी बिन्दुओं पर समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी लालगंज नवनीत सेहारा, सदर चन्द्रभान सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, चुनार नीरज पटेल, एस0एल0ओ0 भरत लाल सरोज, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!