विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

डीआईजी ने भदोही के औराई सर्किल की अपराध समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये

0 अधिकारी जनता की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुनकर प्राथमिकता के आधार पर करें निस्तारण
मिर्जापुर।  
      पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0सिंह ने शुुक्रवा को भदोही के सर्किल औराई अर्न्तगत औराई, महिला थाना एवं चौरी के थानों के लंबित विवेचनाओ के संबंध में समीक्षा की तथा इस दौरान लम्बित विवेचनाओ के संबंध में क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों से जानकारी किया। क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को 1 वर्ष से अधिक व 6 माह से अधिक की लम्बित विवेचनाओं को टारगेट वेस अर्दली रूम करके विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयब़द्व निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
   महिला संबंधित अपराधो, माफियाओं तथा थाने व जनपद के टॉप -10 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर, 14(1)के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण कराते हुए त्वरित कार्रवाई व कठोरतम कार्यवाही करे एंव गोवंश के वध एंव गोवंश के अवैध परिवहन (तस्करी) की घटनाओं की रोकथाम, बरामदगी तथा सम्मिलित अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक/निरोधात्मक कार्यवाही करें तथा पुरस्कार घोषित/वांछित/ईनामिया अपराधी एवं अन्य अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु शेष है, उनकी टीम गठीत करके गिरफ्तारी कराये।
        उन्होने यातायात माह के दृष्टिगत शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बिना नंबर प्लेट लगे वाहनों व बिना दस्तावेज वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाए। स्कूल वाहनों की भी जांच की जाए। नशीले पदार्थों के मामलों में उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाय। लोगों की शिकायतों को ध्यान से सुनें तथा नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करें आमजन से सभ्य व्यवहार करें, अपनी भाषा व वाणी पर संयम रखे, आदि निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर प्रसारित (वायरल) होने वाली खबरों गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक सूचनाओं/अफवाहों का तत्काल खण्डन किया जाय तथा दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!