पडताल

अमृत योजनान्तर्गत निर्माणाधीन परियोजना प्रत्येक दशा में जनवरी 2023 तक पूर्णकर संचालन प्रारम्भ कर दिया जाए: सचिव नगर विकास विभाग

मिर्जापुर।  

सचिव नगर विकास विभाग, उ०प्र० शासन/प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) लखनऊ अनिल कुमार ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद मीरजापुर में अमृत योजनान्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक एवं कार्य स्थल का निरीक्षण किया। सर्व प्रथम नगर पालिका परिषद के जलकल प्रागण में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेण्ट प्लांट का क्षमता 60 एम0एल0डी0 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने परियोजना प्रबन्धक, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) मीरजापुर द्वारा बताया गया कि निर्माणाधीन डब्लू०टी०पी० के लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए गए है तथा समान्तर में इलेक्टो मैकेनिकल का कार्य भी कराया जा रहा है।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि नगर पालिका एवं जिला प्रशासन से साथ समन्वय स्थापित करते हुए परियोजना के कार्य को गुणवत्तापूर्वक सम्पादित कराते हुए प्रत्येक दशा में माह जनवरी 2023 तक पूर्ण कर संचालन प्रारम्भ कर दिया जाए। उक्त परियोजना की जागरूकता हेतु आम जनमानस को भी अवगत कराया जाए।

तत्त्पश्चात अमृत कार्यक्रम अन्तर्गत नगर पालिका परिषद मीरजापुर के मीरजापुर क्षेत्र हेतु स्वीकृत मीरजापर सीवरेज योजना फेज-2 अन्तर्गत विसुन्दरपुर भटौली मार्ग पर बिछाई जा रही सीवर लाइन कार्यस्थल का निरीक्षण किया गया। परियोजना प्रबन्धक, गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई, उ०प० जल निगम नगरीय मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त योजना सीवरेज नेटवर्क बिछाने से संबंधित है जिसके अन्तर्गत नगर पालिका परिषद मीरजापुर के पूरे मीरजापुर क्षेत्र को आच्छादित किया जाना है। उक्त योजना योजना में कुल 203 कि०मी० सीवर पाइप लाइन, 03 नग आई०पी०एस० एवं 32315 नग सीवर हाउस कनेक्शन के कार्य सम्मिलित है।

योजना की वर्तमान प्रगति 29 प्रतिशत है, जिसे माह दिसम्बर 2023 तक पूर्ण किया जाना है। प्रबन्ध निदेशक द्वारा परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि नगर पालिका एवं जिला प्रशासन से साथ समन्वय स्थापित करते हुए परियोजना के कार्य को गुणवत्तापूर्वक सम्पादित कराते हुए प्रत्येक दशा में नियत समय में पूर्ण कर संचालन प्रारम्भ कर दिया जाए। उक्त परियोजना की जागरूकता हेतु आम जनमानस को भी अवगत कराया जाए।

।

अमृत कार्यक्रम अन्तर्गत विन्ध्याचल क्षेत्र हेतु बरतर, विन्ध्याचल में नवनिर्मित 07 एम0एल0डी0 क्षमता के सीवरेज टीटमेण्ट प्लांट एवं 25 के0एल0डी- को-टीटमेण्ट प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। परियोजना प्रबन्धक, गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई, उ०प० जल निगम नगरीय मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि एस०टी०पी० प्लांट का टायल रन माह जून 2022 के अंतिम सप्ताह से प्रारम्भ कर दिया गया है। प्लांट के माध्यम से शोधित जल का नियमित परीक्षण किया जाए। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मीरजापर से समन्वय स्थापित करते हुए परिषर में नवनिर्मित को-टीटमेण्ट प्लांट का भी टायल रन प्रारम्भ करा दिया गया है ।

निरीक्षण के दौरान, अपर जिलाधिकारी (वि0/रॉ०) शिव प्रताप शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई उ०प्र० जल निगम नगरीय संजय कुमार एवं संबंधित फर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!