पडताल

गंगा नदी पुल पर सुसाइड नोट रखकर कथित आत्महत्या करने वाली युवती को शरण देने वाली गाजियाबाद की महिला गिरफ्तार

मिर्जापुर। 
        एक अक्टूबर 20 22को थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत गंगा नदी पुल पर एक युवती द्वारा  सुसाइड नोट रखकर पुल से कूदकर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए युवती की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा कैम्प कर स्थानीय पुलिस, गोताखोर व एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा गंगा नदी व आसपास के क्षेत्र में युवती की तलाश/खोजबिन करायी गयी। इस सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-142/2022 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
                     पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन व पतारसी सुरागरसी से प्राप्त भौतिक साक्ष्यों के आधार पर 10/11 नवम्बर को युवती को सकुशल बरामद किया गया। प्रकऱण में थाना कछवां पुलिस द्वारा अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए रविवार को युवती को शरण देने वाली महिला राधा देवी पत्नी स्व0 सेवालाल निवासिनी लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया।
 गिरफ्तार अभियुक्ता ने बताया कि युवती उसे ट्रेन में यात्रा के दौरान मिली थी, जिसे महिला द्वारा अपने व्यक्तिगत स्वार्थ को सिद्ध करने की नियत से बहलाकर अपने घर ले जाकर घरेलू काम काज कराया जा रहा था तथा उक्त के सम्बन्ध में महिला द्वारा युवती के परिजनों अथवा पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नही दी गयी थी। गिरफ्तारी करने मे उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना कछवां मय पुलिस टीम।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!