स्वास्थ्य

विश्व मधुमेह दिवस: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता रैली का किया आयोजन

मिर्जापुर।  
 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एनसीडी अनुभाग द्वारा जनपद में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया। साथ ही जनजागरूकता रैली नोडल अधिकारी डा० ए. के. राय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की गई। रैली मुख्य मार्गों से गुजरते हुये जिला चिकित्सालय में समाप्त की गई। रैली में जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी एवं एन.सी.डी. अनुभाग के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
विश्व मधुमेह दिवस की थीम ‘Access to Diabetes Care’ पर रैली में आम नागरिकों को जागरूक किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा मधुमेह से बचाव एवं कारकों के प्रति रैली में सम्बोधित किया गया तथा खान-पान, व्यायाम के बारे में विस्तृत से चर्चा की गई। जिला चिकित्सालय परिसर में मधुमेह, रक्त चाप, स्ट्रोक आदि के सम्बन्ध में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन नोडल अधिकारी डा० ए. के. राय द्वारा किया गया।
 स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 289 मरीजों को उपचार प्रदान किया, जिसमे 59 बी.पी.एवं 78 सुगर के जॉच किये गये। नोडल अधिकारी द्वारा रैली को सम्बाधित करते हुये कहा गया कि यदि व्यक्ति नियमित रूप से जॉच कराये और प्राथमिक अवस्था में मधुमेह के सम्बन्ध में जानकारी हो जाये अपने रहन-सहन में बदलाव ला दे तो उसका जीवन एक सामान्य व्यक्ति से भी अधिक होगा। 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को 30 मिनट प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिये तथा सामान्य से तेज गति से टहलना चाहिये जिससे थोड़ी श्वाँस गति बढी रहे। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दे फास्ट फूड का उपयोग कम से कम करें, कोल्ड ड्रिंक का उपयोग न करें। एल्कोहलिक पेय पदार्थ, तम्बाकू सिगरेट का सेवन करने से मधुमेह की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। मधुमेह से ग्रसित व्यक्ति को नीम-हकीम से बचना चाहिये, विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह से ही औषधि का उपयोग करना चाहिये।
किसी भी अवस्था में एक ही समय दो पैथी की दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिये, उससे एकाएक शुगर का लेवल गिर जायेगा, मरीज को हाइपोग्लाइसेमिया होने का खतरा बड़ जाता है और मरीज की मृत्यु भी हो सकती है। मुख्य रूप से डा० उमेश श्रीवास्तव, डा० राजेश कुमार, डा० पूजा सिंह,  अखिलेश दूबे फिजीयोथेरेपिस्ट, शालिनी सिंह साइकोलाजस्ट, राहुल सिंह क्लीनिकल साइकोलाजिस्ट, सुधा मिश्रा कम्युनिटी नर्स, श्वेता वर्मा साइकेट्रिक नर्स, शशिकला स्टाफ नर्स, दिनेश काउन्सलर सहित कार्यक्रम के एफएलसी राजकुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!