मिर्जापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता एवं जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी ने सोमवार की सुबह नगर के दो विद्यालयों में बच्चो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही ड़ेंगू से बचने के उपाय बताया। नगर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत लोगो को ड़ेंगू और संचारी रोगों से बचने के लिये जागरूक किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर बालदिवस पर बच्चो को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया था। आदेश के क्रम में ईओ सबसे पहले नगर के आर्यकन्या विद्यालय पहुँचे। जहा उन्होंने बच्चों को अपने घरों के आस-पास सफाई रखने, कूड़े को कूड़ेदान में ही डालने की अपील की।
ड़ेंगू से बचने के लिये भी पूरे बाह के कपड़े और जूते पहनकर ही विद्यालय आने की सलाह दी। इसके बाद ईओ पीली कोठी स्थित सेंट मार्क स्कूल पहुँचे।जहा बच्चो को पम्प्लेट देकर ड़ेंगू और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बाल दिवस के अवसर पर बच्चो द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी। अनुपयोगी वस्तुओं से कई उपयोगी चीजों को बनाया गया था। ईओ ने बच्चों द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं की तारीफ करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर ईओ ने कहा कि बाल दिवस पर बच्चो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है। इसके साथ ही ड़ेंगू और संचारी रोगों से बचने के लिये उपायों और सावधानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है। स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिये बच्चो का जागरुक होना बहुत जरूरी है।
नगर में घूम रहे छुट्टा पशुओं को पालिका की टीम ने पकड़ा
मीरजापुर। अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को पालिका द्वारा नगर में निराश्रित गौवंशो को पकड़ने का अभियान चलाकर कई छुट्टा पशुओ को पकड़ा गया। नगर के विसुन्दरपुर, सिविल लाइन, कचहरी पेट्रोल पंप चौराहे तक चले इस अभियान में कई छुट्टा पशुओं को पालिका के टीम ने पकड़ा। पालिका द्वारा पिछले कई दिनों से छुट्टा एवं पालतू गौवंशो को पकड़कर गौशाला भेजा जा रहा है। पालतू पशु पकड़ने जाने पर जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है।
फॉगिंग और एन्टी लार्वा का हुआ छिड़काव
मीरजापुर। ड़ेंगू के प्रकोप को देखते हुये अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर नगर के कई वार्डो में फॉगिंग करायी गयी। सोमवार को भी डंगहर, संगमोहाल, पुरानी दशमी, गणेशगंज, बरौंधा, स्टेशन, घण्टाघर, संकटमोचन, भटवा की पोखरी, कोतवाली, त्रिमोहानी, चेतगंज सहित अन्य वार्ड में एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया गया। रविवार की रात्रि को भी पांच वार्डो में फॉगिंग करायी गयी। इसके साथ ही ड़ेंगू मरीजो के घरों के आस-पास भी प्रतिदिन एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।