0 कब्जे से 3 अदद तमंचा मय कारतूस, एक चाकू व बोलेरो वाहन बरामद
मिर्जापुर।
जौनपुर से बोलेरो बुक कराकर चालक बने मालिक का अपहरण करने वाले पाच अंतरजनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है। पुलिस के इस कार्यवाही से जौनपुर मे अध्यात्म के खिलाफ दर्ज मुकदमे का खुलासा हो गया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन मे पत्रकार वार्ता कर बताया कि रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज ने मुखबिर की सूचना पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया तो बोलेरो चालक द्वारा वाहन की गति को बढ़ाकर पुलिस टीम को वाहन से कुचलने का प्रयास करते हुए भागने का प्रयास किया, जिसपर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ा गया।
सवार 5 व्यक्तियों सूरज, अनुराग चतुर्वेदी उर्फ भोदू , संदीप बिन्द , विनोद उर्फ नेता व कृष्णकान्त पाण्डेय को हिरासत में लेकर नियमानुसार तलाशी ली गयी तो अभियुक्त सूरज के कब्जे से 1 अदद 315 बोर तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस, अभियुक्त अनुराग चतुर्वेदी उर्फ भोदू के कब्जे से 01 अदद 315 बोर तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस, अभियुक्त संदीप बिन्द के कब्जे से 01 अदद 12 बोर तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस व अभियुक्त कृष्णकान्त पाण्डेय के कब्जे से 01 अदद चाकू पुराना लोहे का बरामद हुआ ।
बोलेरो की मध्य सीट के नीचे से खून से लथपथ व गमछे मुंह बंधा हुआ एक व्यक्ति काफी डरे सहमे हुई अवस्था में मिला, जिसने अपना नाम पता दुर्गा प्रसाद दूबे पुत्र स्व0 राम निरंजन दुबे निवासी हरीपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर तथा स्वयं को बोलेरो वाहन का स्वामी व चालक होना बताया। दुर्गा प्रसाद दूबे से चोट व वाहन में उक्त अवस्था में होने के बारें में पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि शनिवार को सायंकाल उपरोक्त पांचों व्यक्तियों द्वारा उसके घर आकर डिलीवरी हेतु हॉस्पिटल जाने के लिए वाहन को बुक कर ले जाते समय रास्ते में अचानक वाहन स्वामी/चालक से गाड़ी रूकवाकर सिर पर तमंचे की मुठिया से प्रहार कर मारपीट कर घायल कर दिया गया। वाहन की चाभी व मोबाइल कब्जे में ले लिया गया और मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार उक्त बोलेरो वाहन चालक/स्वामी के अपहरण के सम्बन्ध में थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर पर रविवार को चालक की पत्नी ममता दूबे की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-235/2022 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। थाना लालगंज पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना से सम्बन्धित उक्त पांचो अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण सूरज पुत्र श्याम मिलन निवासी लोहरिया थाना महराजगंज जनपद जौनपुर, उम्र करीब-32 वर्ष, अनुराग चतुर्वेदी उर्फ भोदू पुत्र हरीनरायन निवासी बरहूपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर, उम्र करीब-19 वर्ष, संदीप बिन्द पुत्र फेकूराम बिन्द निवासी गोनालपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर, उम्र करीब-20 वर्ष, कृष्णकान्त पाण्डेय पुत्र रविन्द्र पाण्डेय निवासी लोहरियाव थाना महराजगंज जनपद जौनपुर, उम्र करीब-32 वर्ष, विनोद उर्फ नेता पुत्र स्व0रामलखन निवासी कोपा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब-28 वर्ष है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्र0नि0थाना लालगंज रामनरायन राम मय पुलिस टीम शामिल है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ₹ 20 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
चोरी के टैबलेट व दो मोबाइल के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार
मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में रविवार को थाना जिगना पुलिस ने 2 व्यक्तियों सुन्दर कुमार बिन्द पुत्र रामबहादुर बिन्द निवासी मरगुड़ा गोपालपुर थाना विन्ध्याचल एवं अश्वनी बिन्द पुत्र ओम प्रकाश बिन्द निवासी मनकठी थाना जिगना को पकड़ा गया, कब्जे से चोरी का 01 अदद टैबलेट व 2 अदद मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा मोबाइल व टैबलेट को चोरी का होना स्वीकार करते हुए बताया गया कि वह उसे बेचने की फिराक में थे कि पकड़े गए। थाना जिगना पर मु0अ0सं0-165/2022 धारा411,414 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 खुर्शीद अहमद थाना जिगना, मीरजापुर मय पुलिस टीम रहे। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कृत किया गया।