0 फायर बिग्रेड के जवानो ने आग पर पाया काबू
मिर्जापुर।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार को तडके खड़ी की गयी कोयला लदी मालगाड़ी की बोगी से अचानक धुएं का गुबार निकलने लगा। कोयला लदी मालगाड़ी से धुंआ निकलता देख अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह गश्त के दौरान आरपीएफ जवान विवेक चौहान ने देखा कि प्लेटफार्म नंबर 4 पर आकर खड़ी हुई मालगाड़ी के बोगी से धुंआ निकल रहा है। जवान ने बोगी से धुंआ निकलने की जानकारी मालगाड़ी के गार्ड को दी। गार्ड ने मौके पर जाकर देखा और इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी। बोगी में आग के चलते मची अफरा-तफरी के बीच कोयले के बीच सुलग रही आग पर घंटों की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने जवानों ने काबू पा लिया। बताया जाता है कि कोयले से लदी मालगाड़ी मुगलसराय से झांसी की तरफ जा रही थी।
मालगाड़ी की बोगी से निकल रहा था धुंआ बताया जाता हैं कि सुबह लगभग 6:30 पर रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही मालगाड़ी प्लेट फार्म नंबर 4 पर सुबह आकर रुकी। प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवान विवेक चौहान की नजर धुंआ उगल रहे मालगाड़ी की बोगी पर पड़ी। इसकी जानकारी मालगाड़ी के गार्ड को दिया। गार्ड ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दिया। रेलवे अधिकारियों द्वारा सतर्कता बरतें हुए इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दिया।
आरपीएफ जवान की सतर्कता से कोयला लदी मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। ऐसे मे लोग आरपीएफ जवान की खूब वाहवाही कर रहे है। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार जायसवाल, आरपीएफ उपनिरीक्षक अशोक कुमार व रेलवे के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।