मिर्जापुर।
आशा-2022 अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन राजीव गांधी दक्षिणी परिसर काशी हिंदू विश्वविद्यालय बरकछा में दिनांक 14 नवंबर को अचार्य प्रभारी प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र, मुख्य अतिथि प्रोफेसर पी० के० मिश्र, कुलपति ए०क०टी०यू०, लखनऊ, विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर एम०एम० गोरे (डीन, एन०आइ०टी०, प्रयागराज), प्रोफेसर शाहिद परवेज (डीन, पशु चिकित्सा विज्ञान संकाय) अध्यक्ष प्रोफेसर पी०वी० राजीव (इंचार्ज अटल इनक्यूबेशन सेंटर), समन्यवक प्रोफेसर एन०के० सिंह, डॉ० आर०एस० मिश्रा, डा० मनोज मिश्रा ने विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। 15 नवंबर मंगलवार को चारो ट्रैक में 180 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए।
ट्रैक-1 अप्लाइड साइंस में प्रोफेशर नीलमअत्री (एम०एम०पी०), डॉ० कल्पना अवस्थी (के०एन०पी०जी०सी०), प्रोफेसर सुमन कुमार मिश्र (राइट स्टेट विश्वविद्यालय यू०एस०ए ०), डॉ सुनीता सिंह (स्कूल ऑफ अर्थ सिस्टम साइंस), डॉ हर्ष पांडे (आई०सी०एम०आर०), डॉ० अंचल सिंह (डिपार्टमेंट ऑफ बायोकेमिस्ट्री, आइ०ए ०एस०सी०) डॉ रंजना तिवारी (सी०एस०सी०, डिग्री कॉलेज) डॉ रविंद्र कुमार (पी०बी०टी०) मुख्यवक्ता रहे। जिन्होंने अप्लाइड साइंस के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
ट्रैक-2 मानविकी से डॉ० विनय कुमार तिवारी (मैनेजमेंट साइंस) डॉ० प्रीति राय, डॉ० प्रदीप कुमार सिंह (लाइब्रेरी साइंस), डॉ० विनीत कुमार सिंह, डॉ० शिखा मिश्रा, डॉ० अनिल कुमार सिंह, डॉ० अजय कुमार, डॉ० शोमू सिंह, डॉ० विनोद कुमार सिंह, डॉ० जयपाल, डॉ विवेक श्रीवास्तव एवं डॉ मीना (कालिंदी कॉलेज डी०यू०) ने विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
ट्रैक-3 कृषि विज्ञान से प्रोफेसर नीतू (इलाहाबाद विश्वविद्यालय), प्रोफेसर संदीप शर्मा (आई० ए ० एस०) डॉ० आर० पी० सिंह (आई० टी० एम०, नवी मुंबई) ने विशेष शोध प्रस्तुत किया।
टैªक-4 पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन में डॉ० नवीन कुमार, डॉ० मुजामिल हक, डॉ० रेखा पाठक, डॉ० प्रसाद थामस, डॉ० श्याम कुमार, डॉ० हरी अब्दुल (आई० वी० आर० आई० बरेली), डॉ० संदीप (करनाल एन० जी० आर० आई०), डॉ रमेश (वासु पटना) डॉ० रवि रेड्डी (के० वी० ए० एफ० एस० वी० कर्नाटक), डॉ० शैलेश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में आशा-2022 में उपस्थिति दर्ज किये। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर मंगला राय (पूर्व निदेशक, आई० सी० ए० आर० नई दिल्ली) विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर यसवन्त सिंह निदेशक, कृषि विज्ञान संस्थान एवं कार्यक्रम का संचालन रजनी श्रीवास्तव ने किया। आशा-2022 की संचालन समिती ने प्रतिभागियों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों, छात्रों को आभार जताया एवं आशा-2022 को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर मंगला राय ने राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर में इतना भव्य आयोजन कराने का श्रेय आयोजन समिति एवं मार्गदर्शक प्रो० विनोद कुमार मिश्र, आचार्य प्रभारी दक्षिणी परिसर को दिया।