पडताल

सीडीओ ने एनएच-7 पर इटवा से पंचायत भवन होते हुए नैपुरवा तक सीसी रोड एवं नाली का निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

0 विकास खण्ड सीटी अन्तर्गत ग्राम सभा इटवा में पूर्वांचल विकास निधि से हो रहा निर्माण कार्य

मिर्जापुर। 

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास खण्ड सीटी अन्तर्गत ग्राम सभा इटवा में पूर्वांचल विकास निधि से एनएच-7 (इटवा) से पंचायत भवन होते हुए नैपुरवा तक सी0सी0 रोड एवं नाली का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (प्रन्तीय खण्ड), सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित थे। इस मार्ग का अनुबन्ध संख्या-91/एस0आई0- मी0वृत्त/2021-22 दिनांक 20.12.2021 द्वारा मे0 सत्य प्रकाश सिंह, कान्स्ट्रक्शन कम्पनी के नाम गठित है।

कार्य की स्वीकृत लागत मु0 53.31 लाख है, जिसके सापेक्ष मु0 5.33 लाख की धनराशि अवमुक्त है। अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष शत-प्रतिशत धनराशि व्यय करते हुये कार्य कराया गया है। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि इस मार्ग की स्वीकृत लम्बाई 830 मीटर एवं चैड़ाई 3.00 मीटर में सी0सी0 का कार्य प्राविधानित है। निरीक्षण के समय कार्य स्थल पर 110 मीटर भाग में सी0सी0, नाली एवं रिटेनिंग वाल 5.00 मीटर की चैड़ाई में कराया गया है तथा 720 मीटर भाग में 3.00 मीटर की चैड़ाई में पी0सी0 का कार्य शेष है।

धनराशि के अभाव में पी0सी0 का कार्य अभी नहीं कराया गया है। स्टीमेट में रिटेनिंग वाल का कार्य प्राविधानित नहीं है। जब स्टीमेट में रिटेनिंग वाल का कार्य प्राविधानित नहीं है तो इसके विपरीत कार्य किस नियम के तहत कराया गया है, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड), को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में तथ्यपरक स्पष्टीकरण तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!