◆ महावीर पार्क में टूटे बाउंड्री वाल को पांच दिनों के भीतर बनाने का दिया निर्देश
◆ चेतगंज और भैसा गोदाम में सीसी रोड निर्माण के लिये अवर अभियंता को दिया निर्देश
मीरजापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने गुरुवार की सुबह कई वार्डो में निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। नपाध्यक्ष सबसे पहले घुरहूपट्टी स्थित महावीर पार्क पहुँचे, जहा सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य के कारण पार्क की बॉउंड्रीवाल ध्वस्त हो गयी थी। नपाध्यक्ष ने सिंचाई विभाग के अभियंता को टूटे दीवार को पाँच दिनों के भीतर बनवाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सफाई निरीक्षक को पार्क की साफ-सफाई और घासों की कटाई के लिये निर्देशित भी किया। इसके बाद नपाध्यक्ष बरियाघाट स्थित सामुदायिक भवन पहुँचे। जहा अराजक तत्वों द्वारा सामुदायिक भवन में तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त की जा रही थीं।
स्थानीय लोगो का कहना था की रात में अराजक तत्वो का जमावड़ा लगता है और सामुदायिक भवन में तोड़-फोड़ कर समानों की चोरी भी की जाती है। नपाध्यक्ष ने अराजक तत्वों पर कार्यवाही के लिये तत्काल पुलिस विभाग से फोन पर वार्ता की। पुलिस विभाग ने जल्द ही इन अवांछनीय तत्वों पर कार्यवाही करने का भरोसा दिया। वार्ता के बाद नपाध्यक्ष ने आगामी लगन को देखते सामुदायिक भवन में लगे टोटियां बदलने, टूटे हुये दरवाजे को बदलने के साथ ही क्षतिग्रस्त की गयी जमीन और दीवार को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया। इसके बाद नपाध्यक्ष बल्ली का अड्डा पहुँचे, जहा पर गंगा प्रदूषण द्वारा किये जा रहे कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।जिससे इस रोड पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा सके।उत्तरी सबरी के भैसा गोदाम में भी निरीक्षण के दौरान गंगा प्रदूषण के अधिकारियों को जल्द ही सीवर डालने का निर्देश दिया।
इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि बल्ली का अड्डा रोड और भैंसा गोदाम रोड पर सीसी सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। गंगा प्रदूषण के अधिकारियों को जल्द ही सीवर डालने के निर्देश दिये गये है, जिससे सड़क निर्माण का कार्य कराया जा सके। इस मौके पर नगर अभियंता विपिन मिश्रा, जलकल अभियंता सुधीर कुमार वर्मा, अवर अभियंता सुनील मौर्या, प्रकाश प्रभारी बृजेश इंद्रियाश, जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग अधिकारी, स्टोरकीपर शैलेन्द्र श्रीवास्तव आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।