◆ पीएम स्वनिधि और वृद्धा, विकलांग और विधवा पेंशन के आधार प्रमाणीकरण में भी तेजी लाने के निर्देश
मीरजापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने गुरुवार की शाम लालडिग्गी के प्रधान कार्यालय पर कर वसूली,वृद्धा, विकलांग और विधवा के आधार प्रमाणीकरण और पीएम स्वनिधि के कार्यो की समीक्षा बैठक की।इस बैठक में जलकल,गृहकर और जलमूल्य की कम वसूली को लेकर नाराजगी जतायी।अधिकारियों और कर्मचारियों को दिये लक्ष्य के सापेक्ष कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये।इसके साथ ही वृद्धा,विकलांग और विधवा के आधार प्रमाणीकरण को जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया।ईओ ने पीएम स्वनिधि के अंर्तगत दिये जा रहे नये लाभर्थियों को फर्स्ट लोन और सेकंड टर्म लोन का केवाईसी कर जल्द से जल्द बैंक से लोन दिलाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।
पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग सर्वे में जिन लाभार्थियों का सर्वे छुटा है उसे भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश बैठक में दिया गया।इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव,जलकल अभियंता सुधीर वर्मा,नगर अभियंता विपीन मिश्रा,कर अधीक्षक बृजमोहन यादव,अवर अभियंता सुनील मौर्या,राजस्व निरीक्षक अनिल जायसवाल,राजित यादव,डूडा से अनुराग द्विवेदी,यूआईएस सुमित राज सहित अन्य पालिका के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।