पडताल

परियोजना निदेशक डीआरडीए ने विधायक निधि से आरईएस द्वारा निर्माणाधीन कार्यो का किया निरीक्षण

मिर्जापुर।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देशन में परियोजना निदेशक डीआरडीए अनय मिश्रा नेे विधायक निधि योजनान्तर्गत कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा निर्माणाधीन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यस्थल पर कार्य से सम्बन्धित अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड एवं सहायक अभियन्ता डी0आर0डी0ए0 साथ में मौके पर उपस्थित थे। कार्य रत्नाकर मिश्र सदस्य विधान सभा के विधायक निधि अंशधन से मु0 रू0 749 लाख की स्वीकृति है।
विजयपुर कोठी में चौबे जी के आवास से सोनकर के आवास तक सी0सी0रोड निर्माण में प्राक्कलन के अनुसार 85.0 मीटर लम्बाई एवं 4.65 मीटर चैडाई में सब वेश 0. 10 से0मीटर मोटाई में 75-100 एम0एम0 गेज की जी0एस0बी0 डालकर 0.075 मीटर मोटाई में 80-100 एम0एम0 गेज की गिट्टी के 0पर 15 सेन्टीमीटर मोटाई में सी0सी0 तथा मार्ग के दोनो साईड में     0.23ग्0.30 मीटर माप में बाक्सिंग का कार्य एवं 350 एम0एम0 ब्यास कि एन0पी0 -3 हयूम पाईप द्वारा सीवर लाईन का निर्माण कार्य का प्राविधान किया गया है। जिसके सापेक्ष अब तक 65.0 मीटर लम्बाई एवं 3.80़40 मीटर औसत चैड़ाई में औसत 2 सेन्टीमीटर मोटाई में 22.4-53 एम् एम् गेज की गिट्टी डालकर उसके उपर लगभग 15 सेमी मोटाई में स्टोन डस्ट डाला गया है।
इस कार्य पर पानी का छिड़काव करके रोलर द्वारा प्रापर मानक के अनुरूप कुटाई का कार्य नहीं किया गया है । सम्बन्धित अवर अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि इस मार्ग पर लगभग 20 दिन पूर्व नमामि गंगे योजना के तहत सड़क खोदकर 30 एम् एम् ब्यास की पाइप द्वारा सीवर का निर्माण कार्य कराया गया है। इस कार्य में सड़क पर गिट्टी डाली गयी है, जिसका कम्पैक्सन प्रापर ढंग से नहीं हुआ है। जिसके कारण कार्य अवरूद्ध है मिट्टी कम्पैक्सन के पश्चात् इस मार्ग पर सी0सी0 का निर्माण कार्य कराया जायेगा। अब तक कराये गये कार्य की गुणवत्ता अधोमानक पायी गयी, मार्ग पर केवल गिट्टी डाली गयी हैं जिसका समतलीकरण करके प्रापर ढंग से रोलर द्वारा कुटाई का कार्य नही किया गया है। मार्ग पर गठित प्राक्कलन के अनुसार दोनो साइड में बाक्सिंग का कार्य नहीं कराया गया है एवं निर्धारित 10.0 सेन्टीमीटर की मोटाई में गिट्टी न डालकर केवल औसत 2 सेन्टीमीटर मोटाई में अब तक गिट्टी डाली गयी है।
इस मार्ग पर सीवर का चैम्बर बनाया गया है, जो सी0सी0 रोड बनने पर चैम्बर का ढक्कन मार्ग से 20 सेन्टीमीटर ऊचाई कम हो जायेगी, जिससे आवागमन सूचारू रूप से नहीं हो पायेगा। ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा निर्मित चैम्बर तथा जल निगम द्वारा निर्मित चैम्बर रोड की ऊचाई के अनुरूप बना कर ही सी0सी0 रोड का निर्माण किया जाना कार्यहित में होगा। गठित प्राक्कलन के अनुरूप कार्य कराने हेतु अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग हरिशंकर सिंह को निर्देशित किया गया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!